जैसलमेर

हाथ ठेले व केबिन को लगाई आग, सामान जलकर नष्ट

हाथ ठेले व केबिन को लगाई आग, सामान जलकर नष्ट

less than 1 minute read
Mar 26, 2022
हाथ ठेले व केबिन को लगाई आग, सामान जलकर नष्ट

हाथ ठेले व केबिन को लगाई आग, सामान जलकर नष्ट

पोकरण. कस्बे में फलसूण्ड तिराहे के पास लगे दो हाथ ठेलों व केबिन में शुक्रवार देर रात कुछ लोगों ने आग लगा दी। जिससे केबिन व हाथ ठेलों के साथ उनमें रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। फलसूण्ड रोड पर शराब की दुकान के पास दो हाथ ठेलों पर केबिन बनाए गए है और यहां अंडे व अन्य सामान बेचे जाते है। शुक्रवार देर रात कुछ लोगों ने इन दोनों केबिनों में आग लगा दी। जिससे केबिन, हाथ ठेले व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। साथ ही केबिन में रखे गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए। शनिवार को सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की।
पुलिस में दर्ज हुआ मामला
पुलिस के अनुसार कस्बे के भवानीपुरा निवासी लीलाधर पुत्र ताराराम भील ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि फलसूण्ड रोड के पास उसके हाथ ठेलों पर बने केबिन में वह कई महिनों से अंडे, ऑमलेट बनाकर बेचने का कार्य करता है। शुक्रवार रात करीब 12 बजे कस्बे के निवासी वीरु माली, जेठाराम लौहार व ईशु चारण शराब के नशे में धुत्त होकर आए तथा उसके केबिन में आग लगा दी। जिससे गल्ले में रखे पांच हजार रुपए नकद, दो गैस की टंकी, करीब आठ हजार रुपए के अंडे व दोनों ठेले व केबिन एवं बर्तन आदि जलकर नष्ट हो गए। जिससे उसको करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पोकरण. आग से जलकर नष्ट हुआ केबिन व सामान।

Published on:
26 Mar 2022 07:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर