14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब इस थेरेपी से 6 घंटे में ही नवजात को मिलेगा पीलिया से छुटकारा

छोटे बच्चों व नवजात शिशुओं में होने वाले पीलिया रोग से छुटकारे के लिए जहां लोगों को कई तरह के जतन करने पड़ते हैं और उन्हें अपने बच्चों को गोदी में उठाए डॉक्टरों के भी कई चक्कर काटने पड़ते हैं। लेकिन भोपालगढ़ उपजिला अस्पताल में अब छोटे बच्चों व नवजात शिशुओं को महज 6 से 12 घंटे में ही पीलिया से छुटकारा मिल सकेगा।A

2 min read
Google source verification
photo_6102738302860899943_y.jpg

Demo Pic

जैसलमेर/भोपालगढ़. छोटे बच्चों व नवजात शिशुओं में होने वाले पीलिया रोग से छुटकारे के लिए जहां लोगों को कई तरह के जतन करने पड़ते हैं और उन्हें अपने बच्चों को गोदी में उठाए डॉक्टरों के भी कई चक्कर काटने पड़ते हैं। लेकिन भोपालगढ़ उपजिला अस्पताल में अब छोटे बच्चों व नवजात शिशुओं को महज 6 से 12 घंटे में ही पीलिया से छुटकारा मिल सकेगा।

इसको लेकर भोपालगढ़ उपजिला अस्पताल के प्रभारी पीएमओ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेन्द्र चौधरी के प्रयासों से यहां के शिशु वार्ड में एलईडी फोटो थैरेपी की सुविधा शुरु की गई है और इससे नवजात शिशुओं व छोटे बच्चों में पीलिया का उपचार कुछ ही घंटों में किया जा सकेगा तथा ये बच्चे बहुत कम समय मे ही पीलिया से छुटकारा पा सकेंगे। यही नहीं, इस मशीन से शिशुओं का बिना इंजेक्शन के अल्प समय में ही पीलिया का संपूर्ण इलाज संभव हो सकेगा।क्षेत्रीय बीसीएमओ डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि भोपालगढ़ उपजिला अस्पताल के पीएमओ व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेन्द्र चौधरी के प्रयासों से यह नवाचार व सुविधा स्थानीय अस्पताल में शुरु हो पाई है और डॉ. चौधरी के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर प्रदीप शर्मा, सीता मुंडेल, समता व रामअवतार की टीम की ओर से यहां आने वाले छोटे बच्चों व नवजात शिशुओं में पीलिया रोग का एलईडी फोटो थैरेपी के माध्यम से सफलतम उपचार शुरु किया गया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में आज से महिलाओं की 'मौज', रोडवेज की सभी बसों में देना होगा आधा किराया

ऐसे होता है बच्चों में पीलिया रोग
नवजात शिशुओं व छोटे बच्चों में जन्म के समय उसकी मां के खून से बच्चों का खून मिक्स होने पर पीलिया हो सकता है। कई बार शुरुआती तीन से चार दिन में ही शिशु को पीलिया होता है और कई बार यह अपने आप भी ठीक हो जाता है। लेकिन इसका समय रहते उपचार करवाना भी बेहद जरुरी है।

सुविधा का मिल सकेगा लाभ
भोपालगढ़ उपजिला अस्पताल के शिशुवार्ड में नवजात बच्चों में पीलिया रोग निदान के लिए एलईडी फोटो थैरेपी से उपचार शुरू किया गया है। यहां आने वाले सभी बच्चों के लिए यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क उपलब्ध है। आगामी समय में अस्पताल में और भी कई सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास रहेगा।
डॉ. लोकेन्द्र चौधरी, पीएमओ व शिशु रोग विशेषज्ञ, उपजिला अस्पताल, भोपालगढ़

यह भी पढ़ें : राजस्थान के किसानों के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में मिलेगी ये बेहद जरूरी चीज