scriptVideo: पोकरण क्षेत्र में दिनभर रुक-रुककर चला बूंदाबांदी का दौर | Intermittent drizzle throughout the day | Patrika News
जैसलमेर

Video: पोकरण क्षेत्र में दिनभर रुक-रुककर चला बूंदाबांदी का दौर

– बढ़ गया सर्दी का असर
 

जैसलमेरNov 26, 2023 / 08:34 pm

Deepak Vyas

Video: पोकरण क्षेत्र में दिनभर रुक-रुककर चला बूंदाबांदी का दौर

Video: पोकरण क्षेत्र में दिनभर रुक-रुककर चला बूंदाबांदी का दौर

पोकरण क्षेत्र में शनिवार की देर रात बदले मौसम बाद रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और रुक-रुककर हल्की बारिश व बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। जिससे सर्दी का असर बढ़ गया और जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ। रविवार को दिन चढऩे के साथ आसमान में घने काले बादल छाए हुए थे और तेज सर्द हवा चल रही थी। 9 बजे बाद रिमझिम फुहारें चलने लगी, जो 10-15 मिनट तक जारी रही। जिससे सड़कें तर हो गई। इसके बाद रुक-रुककर शाम तक भी हल्की बारिश व बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। साथ ही आसमान में बादल छाए रहने से सूर्य की किरणें नहीं निकली। जिसके कारण तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा दोपहर से आसमान में हल्के कोहरे का भी असर नजर आया। सर्दी का असर अचानक बढऩे से जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ और लोग गर्म व ऊनी वस्त्रों में लिपटें नजर आए। इसके अलावा लोगों ने घरों में रुककर विश्राम किया। जिससे ज्यादा चहल पहल भी नहीं दिखी। साथ ही रात के समय कई जगहों पर लोगों ने अलाव तापकर सर्दी से बचने का जतन किया। शाम ढलने के साथ सर्दी का असर बढ़ गया और लोगों ने घरों की तरफ जल्दी प्रस्थान किया। साथ ही अचानक बढ़ी सर्दी से मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई। जिससे अस्पताल में भीड़ उमडऩे लगी है। बदले मौसम से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों में भी बरसे बदरा

कस्बे के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी रविवार को दिनभर हल्की बारिश व बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। सुबह से ही आसमान में छाए बादलों से रुक-रुककर रिमझिम फुहारों व बूंदाबांदी चलती रही। जिससे मौसम में सर्दी का असर बढ़ गया। साथ ही बादल छाए रहने से दिनभर धूप नहीं निकली और तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

भणियाणा. क्षेत्र में रविवार को दिनभर रुक-रुककर हल्की बारिश व बूंदाबांदी का दौर चलने से मौसम में ठंडक बढ़ गई। अलसुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और रिमझिम फुहारों का दौर चल रहा था। दिन में कई बार हल्की बारिश व बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। लोगों ने गर्म व ऊनी वस्त्र पहनकर सर्दी से बचने का जतन किया।

Hindi News/ Jaisalmer / Video: पोकरण क्षेत्र में दिनभर रुक-रुककर चला बूंदाबांदी का दौर

ट्रेंडिंग वीडियो