scriptVideo: जैसाण में जज्बे के साथ दबाया बटन | jaisalmer-news assembly-election-2023-in-jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

Video: जैसाण में जज्बे के साथ दबाया बटन

-मतदान को लेकर दिखा उत्साह, मतदाताओं ने की उत्साहपूर्वक की भागीदारी
 

जैसलमेरNov 25, 2023 / 07:28 pm

Deepak Vyas

Video: जैसाण में जज्बे के साथ दबाया बटन

Video: जैसाण में जज्बे के साथ दबाया बटन

जैसलमेर जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों जैसलमेर और पोकरण में शनिवार को मतदाताओं ने उत्साह के माहौल में मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। जिले में हल्की ठंडक के बीच सुबह 7 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई। सुबह धीमी गति से मतदान चला। दिन चढ़ते-चढ़ते इसमें तेजी आती गई। बाद में केंद्रों पर लम्बी कतारें देखी गई। छिटपुट घटनाओं को छोडकऱ मतदान शांतिपूर्वक रहा। मतदान को लेकर मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया। महिला मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और सशक्त लोकतंत्र के प्रति सहभागिता दिखाई। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के प्रति मतदाताओं ने उत्साह दिखाया, वहीं सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर लाइन में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। महिला मतदाता भी सजधज कर एवं अपने नन्हें-मुन्हें बच्चों को गोद में लेकर मतदान करने के लिए कतार में खड़ी रही एवं अपने मत का प्रयोग कर प्रजातांत्रिक अधिकार के प्रति उत्साह दिखाई।यंू बढ़ता गया मतदान

जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में प्रात: 9 बजे तक 7.55 प्रतिशतए 11 बजे तक 22.52 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 42.8 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 59.90, शाम 5 बजे तक 72.54 प्रतिशत मतदान रहा। इसी तरह पोकरण विधानसभा क्षेत्र में प्रात: 9 बजे तक 7.45 प्रतिशत, 11 बजे तक 27.01 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 48.51 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 67.51 प्रतिशत, शाम 5 बजे तक 81.1 प्रतिशत मतदान रहा।

पहला वोट देकर नजर दिखी मुस्कानमतदान के दिवस युवा मतदाता जिन्होंने पहली बार लोकतंत्र के इस उत्सव में अपने मत का प्रयोग कर खुद को गौरवान्वित महसूस किया। डाबला मतदान केन्द्र पर 19 वर्षीया कुमारी ईशा पुत्री जीवनलाल एवं 19 वर्षीय पृथ्वी सिंह पुत्र इन्द्रसिंह ने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया वही देवीकोट मतदान केन्द्र पर 20 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र अमराराम, 19 वर्षीय हिम्मताराम पुत्र करणाराम बेलदार ने अपने मत का पहली बार प्रयोग कर प्रजातांत्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई, वहीं सांकड़ा मतदान केन्द्र पर 20 वर्षीय कुमारी पुष्पा पुत्री मूलसिंह, 20 वर्षीय कुमारी संतोष कंवर पुत्री देरावरसिंह, पोकरण राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रंग बिरंगे सजे धजे शक्ति मतदान केन्द्र पर 21 वर्षीय कुमारी आरती पुत्री राजेन्द्र शर्मा ने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया।

Hindi News/ Jaisalmer / Video: जैसाण में जज्बे के साथ दबाया बटन

ट्रेंडिंग वीडियो