scriptअब जगी भुगतान नोख में ही मिलने की उम्मीद, कार्मिक जुटे कार्य में | MNREGA workers honorarium expected in Nokh,jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

अब जगी भुगतान नोख में ही मिलने की उम्मीद, कार्मिक जुटे कार्य में

नोख. ग्राम पंचायत क्षेत्र के मनरेगा मजदूरों को मानदेय नोख में ही मिलने की उम्मीद अब जगने लगी है।

जैसलमेरJun 12, 2019 / 05:54 pm

Deepak Vyas

jaisalmer

अब जगी भुगतान नोख में ही मिलने की उम्मीद, कार्मिक जुटे कार्य में

जैसलमेर/नोख. ग्राम पंचायत क्षेत्र के मनरेगा मजदूरों को मानदेय नोख में ही मिलने की उम्मीद अब जगने लगी है। जिसको लेकर ग्राम पंचायत के कार्मिक कार्य में जुट गए है। गौरतलब है कि मनरेगा श्रमिकों के खाते को-ऑपरेटिव सोसायटी रामदेवरा में होने के कारण उन्हें मजदूरी के भुगतान के लिए 120 किमी दूर रामदेवरा जाना पड़ रहा था। जिससे उन्हें परेशानी हो रही थी। जिसको लेकर राजस्थान पत्रिका के गत 24 मई के अंक में मजदूरी से मुश्किल भुगतान प्राप्त करना शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिला लोकपाल ने पत्रिका की खबर पर संज्ञान लेते हुए नोख पहुंचकर श्रमिकों की समस्या सुनी थी और ग्राम पंचायत को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। ग्राम पंचायत प्रशासन इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए जुट गया है। ग्राम पंचायत में दो दिवसीय शिविर लगाया गया है। इस शिविर में को-ऑपरेटिव सोसायटी से भुगतान प्राप्त करने वाले श्रमिकों के दस्तावेज एकत्र किए जा रहे है। जिनके एसबीआई शाखा में खाते खुलवाए जाएंगे। श्रमिकों के खाते स्थानीय एसबीआई शाखा में खुलने से उन्हें राहत मिलेगी और भुगतान गांव में ही प्राप्त होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो