script17 परीक्षा केन्द्रों पर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संपन्न | Navodaya Vidyalaya entrance examination completed at 17 examination ce | Patrika News
जैसलमेर

17 परीक्षा केन्द्रों पर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संपन्न

-3745 में से 2110 ने दी परीक्षा
 

जैसलमेरJan 20, 2024 / 08:39 pm

Deepak Vyas

17 परीक्षा केन्द्रों पर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संपन्न

17 परीक्षा केन्द्रों पर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संपन्न

पीएमश्री विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में प्रवेष के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन शनिवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक जिले में स्थापित 17 परीक्षा केंद्रों पर किया गया। परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत 3745 अभ्यर्थियों में से 2110 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान 1635 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार जांगिड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्रसिंह, उप प्राचार्य हर दयाल मीणा आदि सक्रिय नजर आए। परीक्षा के आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए। सुबह नौ बजे से ही अभ्यर्थी अपने परिजनों के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए। परीक्षा के संपन्न होने के बाद परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के बाहर आकर प्रश्न पत्र के बारे में चर्चा करते नजर आए।जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार जांगिड़ ने बताया कि जिले में अमर शहीद सागरमल गोप राउमावि जैसलमेर में 312 में से 170 उपस्थित व 142 अनुपस्थित, स्वामी विवेकानंद मोडल रावि जैसलमेर में 228 में से 107 उपस्थित व 121 अनुपस्थित, राउमावि रामगढ़ में 192 में से 123 उपस्थित व 69 अनुपस्थित, राबाउमावि रामगढ़ में 168 में से 107 उपस्थित व 61 अनुपस्थित, राउमावि भोजराज की ढाणी रामगढ में 120 में से 78 उपस्थित व 42 अनुपस्थित, राउमावि सोनू में 177 में से 103 उपस्थित व 74 अनुपस्थित, राउमावि पोकरण में 240 में से 145 उपस्थित व 95 अनुपस्थित, स्वामी विवेाकनंद राजकीय मॉडल विद्यालय में 392 में से 229 उपस्थित व 163 अनुपस्थित, राउमावि भणियाणा में 432 में से 223 उपस्थित व 209 अनुपस्थित, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय भणियाणा में 241 में से 122 उपस्थित व 119 अनुपस्थित, राउमावि फतेहगढ़ में 192 में से 111 उपस्थित व 81 अनुपस्थित, स्वामी विवेकानंद राजकीय मोडल विद्यालय फतेहगढ़ में 153 में से 84 उपस्थित व 69 अनुपस्थित, शहीद राजेन्द्र सिंह राउमावि मोहनगढ में 144 में से 76 उपस्थित व 68 अनुपस्थित, राबाउमावि मोहनगढ में 144 में से 73 उपस्थित व 65 अनुपस्थित, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय मोहगनढ़ में 142 में से 77 उपस्थित व 65 अनुपस्थित, राबाउमावि नाचना में 192 में से 116 उपस्थित व 76 अनुपस्थि, राउमा वि नाचना में 276 में से 166 उपस्थित व 110 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

Hindi News/ Jaisalmer / 17 परीक्षा केन्द्रों पर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संपन्न

ट्रेंडिंग वीडियो