जैसलमेर

झाडिय़ों में मिली प्लास्टिक के बोरे में बंद नवजात बच्ची, वाहनों की भिड़ंत में एक की मौत

-कांटे चुभने से कराह रही थी, राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने बोरा खोलकर निकाला

less than 1 minute read
Feb 09, 2023
झाडिय़ों में मिली प्लास्टिक के बोरे में बंद नवजात बच्ची, वाहनों की भिड़ंत में एक की मौत

जैसलमेर. जिले के झिनझिनयाली क्षेत्र में झाडिय़ों के बीच गुरुवार दोपहर को एक बच्ची प्लास्टिक के बोरे में बंद मिली। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर उस पर पड़ी और पुलिस को इत्तला दी। पुलिस ने मौके पर आकर बोरी को खोला तो उसमें बच्ची थी और वह झाडिय़ों के कांटे चुभने से लगातार रो रही थी। बच्ची को उपचार के लिए फिलहाल शिशु गृह को सुपुर्द किया गया है। इत्तला मिलने पर बाल कल्याण समिति और शिशु गृह के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। पुलिस बच्ची को झाडिय़ों में फैंकने वाले की तलाश कर रही है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान के अनुसार जवाहिर हॉस्पिटल के पालना गृह से समिति को अब तक 10 बच्चे मिले हैं, जिसमें से 6 बच्चों को गोद दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस बच्ची को भी आगामी दिनों में गोद देने की प्रक्रिया होगी।

वाहनों की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल
जैसलमेर. सांगड़ क्षेत्र में दो वाहनों के आपस में टकराने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं हादसे में तीन जने घायल हो गए। घायलों को जैसलमेर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार जैसलमेर-बाड़मेर मार्ग पर छोड़ गांव व देवीकोट के बीच दो बोलेरो आपस में भिड़ गए। वाहनों के टकराने और घायलों का शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को वाहनों से बाहर निकाला। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीकोट लाया गया। जहां से उन्हें जैसलमेर रैफर किया गया। सांगड़ पुलिस ने मौका मुआयना किया और घटना की जानकारी ली।

Published on:
09 Feb 2023 08:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर