scriptपरमाणु नगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया निर्जला एकादशी का पर्व | Nirjala Ekadashi festival was celebrated with great enthusiasm in the nuclear city | Patrika News
जैसलमेर

परमाणु नगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया निर्जला एकादशी का पर्व

निर्जला एकादशी का पर्व कस्बे में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिन भर लोगों ने दान पुण्य किया।

जैसलमेरJun 06, 2025 / 08:48 pm

Deepak Vyas

निर्जला एकादशी का पर्व कस्बे में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिन भर लोगों ने दान पुण्य किया। एकादशी के मौके पर शुक्रवार को कस्बे के गोवद्र्धननाथजी की हवेली, चारभुजा, सत्यनारायण भगवान, बाबा रामदेव मंदिर सहित सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था और दिनभर मंदिरों में दर्शनार्थियों की रेलमपेल लगी रही। इस मौके पर लोगों ने परंपरागत रूप से सिंगाड़े की सेव, आम, मावे के पेठे, खजूर की पंखियां, ठंडाई व मटकियों का दान पुण्य किया। विशेषकर इस पर्व को लेकर महिलाओं में उत्साह देखने को मिला। अधिकांश लोगों ने निर्जला एकादशी का उपवास रखकर आत्मशुद्धि, सुख समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसी प्रकार निर्जला एकादशी के मौके पर अलसुबह ही बड़ी संख्या में महिलाएं क्षेत्र के सुथारों की बेरी पहुंची। यहां स्थित कुंए से पानी निकालकर स्नान किया। जिसके चलते यहां सुबह यहां भीड़ नजर आई।

मरीजों को बांटा ज्यूस व फल

चाचा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भैरुसिंह भाटी छोडिय़ा की ओर से कस्बे के राजकीय जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल व ज्यूस का वितरण किया गया। अस्पताल में भर्ती व उपचार करवाने आए सभी मरीजों को ज्यूस के पैकेट व फल दिए गए।

Hindi News / Jaisalmer / परमाणु नगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया निर्जला एकादशी का पर्व

ट्रेंडिंग वीडियो