
जानवर के हमले में एक बकरी व 33 भेड़ें बने काल का ग्रास
जिले में आए दिन अज्ञात जानवर पशु बाड़ों में हमला कर मवेशी को मौत के घाट उतार रहे है। जबकि जिम्मेदारों की ओर से जंगली जानवर को पकडऩे को लेकर कोई कवायद अब तक देखने को नहीं मिली है। ग्राम पंचायत भैंसड़ा के मोतीसिंह की ढाणी में भी रविवार की रात अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर एक बकरी व 33 भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार भैंसड़ा ग्राम पंचायत के मोतीसिंह की ढाणी निवासी चनणसिंह के घर के पास पशु बाड़ा बना हुआ है। रविवार रात पशुपालक ने बकरियों व भेड़ों को बाड़े में बंद कर दिया और सो गया। सोमवार सुबह उठकर बाड़े में देखा तो एक बकरी व 33 भेड़ें मृत पड़ी थी, जिन पर किसी जंगली जानवर के निशान भी लगे हुए थे। सूचना पर आस-पड़ौस से बड़ी संख्या में ग्रामीण व पशुपालक एकत्रित हो गए। इसके साथ ही सांकड़ा पुलिस बल ने भी मौका मुआयना किया। ग्राम विकास अधिकारी व पशु चिकित्सालय के कार्मिकों ने भी रिपोर्ट तैयार की। गौरतलब है कि लाठी क्षेत्र में पूर्व में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है। ऐसे में पशुपालकों में भय का माहौल है।
Published on:
11 Mar 2024 08:26 pm

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
