8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुकेश के गाने प्रस्तुत कर दी स्वरांजलि

त्रिमूर्ति कला केन्द्र की ओर से स्थानीय व्यास बगेची में गायक स्व. मुकेश चंद्र माथुर की 42वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय एवं मेहमान कलाकारों ने मुकेश के गाने प्रस्तुत कर स्वरांजलि दी।

2 min read
Google source verification
jaisalmer

मुकेश के गाने प्रस्तुत कर दी स्वरांजलि

फिजा में गूंजे मुकेश के नग्मे
जैसलमेर. त्रिमूर्ति कला केन्द्र की ओर से स्थानीय व्यास बगेची में गायक स्व. मुकेश चंद्र माथुर की 42वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय एवं मेहमान कलाकारों ने मुकेश के गाने प्रस्तुत कर स्वरांजलि दी। प्रदेश कांग्रेस के सचिव रूपाराम धनदे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मुकेश नाइट में 28 गायकों की ओर से कुल 44 गाने गाए गए, जिसमे 30 एकल एवं 14 युगल गाने थे। केन्द्र के अध्यक्ष गोपाल श्रीपत ने बताया कि पिछले 27 सालों से लगातार मुकेश नाइट का आयोजन कर संगीत संध्या के माध्यम से स्व. मुकेश माथुर को श्रदांजलि दी जाती रही है। इससे पूर्व अतिथियों एवं आयोजकों की ओर से मुकेश के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। मंच संचालन बाबूलाल शर्मा एवं श्यामसिंह ने किया। दुष्यंत श्रीपत, नंदकिशोर सोनी, सिकंदर शेख एवं दिलावर खान ने नग्मों की प्रस्तुति दी। कुदन सिंधी के गाने महंगाई मार गई को लोगो ने सराहा। सुनील मराठे ने जो तुमको हो पसंद, शाहरुख खान ने हम तो तेरे आशिक हंै और महवीर सिंह गोरे-गोरे मुख पे गानों पर खूब तालियां बटोरी। केन्द्र के महासचिव भंवर लाल गर्ग की ओर से सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मेहमान कलाकार शर्मिला एवं शुस्मिता सिंह ने भी प्रस्तुतियां दी।
इन्होंने दी प्रस्तुतियां
नंद किशोर सोनी ने तेरे होठों के दो फूल प्यारे, दुष्यंत श्रीपत दिल ने फिर याद किया, बाबूलाल शर्मा फूल तुम्हें भेजा है खत में, मुकदर अली कही करती होगी, सिकंदर शेख साथिया नहीं जाना, युगल प्रस्तुतियां रही। इसी तरह भीम पनिया ने जाने कहा गए वो दिन, श्यामसिंह रूपसी ने आ लौट के आ जा, असलम नागौरी ने जीना यहां, धर्मेन्द्र पुरोहित ने तू जाने ना, मुकदर अली गाड़ीवान ने कही करती होगी वो, गोविंद भाटिया ने तेरी याद दिला से, प्रदीपसिंह ने चल अकेला, साहिल ने कभी-कभी, परमानंद सोनी ने मैं पल दो पल, तुलसीदास ने सजन रे झूठ मत बोलो, दिलीप चारण ने चंदन सा बदन, असलम नागोरी न जीना यहां, मनीष जाम ने रास्ते का पत्थर जैसी एकल प्रस्तुतियों को सराहना मिली । मुकेश के फैन सचिन भाटिया ने मुकेश के परिवार के साथ संबंधों को साझा किया।