हर पौधा एक जीवन है और हर जीवन एक जिम्मेदारी...। रविवार सुबह 8 बजे रतासर स्थित हिंगलाज मंदिर प्रांगण में जैसे ही हिंगलाज उपवन समिति संयोजक व पर्यावरण प्रेमी लीलाधर डलोरा ने कार्यक्रम का आगाज किया, खत्री समाज के सदस्यों ने तालियों की गूंज और शंखध्वनि के साथ पौधरोपण शुरू किया। मंगलाचरण के बाद गड्ढों की पूजा की गई और फिर पौधरोपण का दृश्य सजीव हो उठा। तुलसी और बेल के पौधे रोपे रहे थे, बच्चे बाल्टी में पानी भर रहे थे और बुजुर्ग अपने हाथों से मिट्टी थामे हर पौधे में भविष्य देख रहे थे।यह दृश्य था राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान से प्रेरित उस सामाजिक भागीदारी का।
समिति संयोजक लीलाधर डलोरा ने बताया कि वर्ष 2013 में उपवन की नींव रखी गई थी। 2019 से इसे सघन पौधरोपण योजना के तहत विकसित किया गया। कल्पवृक्ष, चंदन, महोगनी, रक्त रोहन, आंवला, बहेड़ा, सीता अशोक, जामुन, रेन ट्री, सुल्तान चंपा जैसे पौधे यहां जैविक खाद, जीवामृत व गोकृपा-अमृतम् से पोषित किए जा रहे हैं। अब तक 675 से अधिक पौधे रोपे जा चुके हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए ड्रिप सिस्टम, बाड़बंदी और छायादार ढांचे लगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि यहां एक बार भी रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं हुआ है।
खत्री समाज के मंत्री अमरचंद कीरी ने बताया कि अब केवल सरकार की नहीं, समाज की भी जिम्मेदारी है हरियाली लाने की। हर मोहल्ला, मुक्तिधाम और बगीचा अब पौधरोपण का केंद्र बनना चाहिए। रतासर विकास समिति के अध्यक्ष निम्बराज डलोरा का कहना है कि समाज में पर्यावरण को लेकर नया सोच पैदा हुआ है। यह काम अब हर साल और विस्तार से करेंगे। समाज के सदस्य पुरुषोत्तम बिछड़ा ने बताया कि हमने इस उपवन को बढ़ते देखा है, अब यह जैसलमेर के लिए एक मॉडल बन गया है। आने वाली पीढ़ियों के लिए यह धरोहर है।पौधरोपण कार्यक्रम में चंद्रप्रकाश दड़ा व नक्श डलोरा ने सहभागिता की।
Updated on:
06 Jul 2025 08:14 pm
Published on:
06 Jul 2025 10:13 pm