पौधे लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
पौधे लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
लाठी. राजस्थान पत्रिका बाड़मेर संस्करण के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रमों की कड़ी में मंगलवार को गांव के जगदंबा माता मंदिर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया तथा पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। सरपंच महेन्द्र चावला, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ.विशेष थानवी, मिश्रीलाल टावरी, जयप्रकाश देवड़ा, मंदिर के पुजारी सत्यनारायण पालीवाल, पीपा क्षत्रिय टाइगर फोर्स के जिला उपाध्यक्ष विक्रम, रेशमाराम विश्रोई सहित ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में औषधीय पौधे लगाए। यहां तुलसी, गिलोय, खेजड़ी, नीम के पौधे लगाए गए। सरपंच चावला ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान पत्रिका सही व सटीक खबरों के लिए पहचाना जाता है। पत्रिका पूरी तरह से निष्पक्ष होकर समाज में जागृति व आमजन की समस्याओं को उजागर कर उनके समाधान के लिए कार्य करता है। इसके अलावा सामाजिक सरोकारों के कार्यों में भी पत्रिका हर समय तैयार रहता है, जो सराहनीय है। उन्होंने पत्रिका के अमृतं जलम्, हरियाळो राजस्थान जैसे कार्यक्रमों से प्रेरणा लेकर पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की बात कही। अस्पताल के प्रभारी डॉ.विशेष थानवी ने औषधीय पौधों से किए जाने वाले घरेलू उपचार की जानकारी दी। साथ ही इन दिनों मौसम में हो रहे बदलाव, मौसमी बीमारियों के लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में बताते हुए सावचेत रहने की बात कही। पीपा क्षत्रिय टाइगर फोर्स के जिला उपाध्यक्ष विक्रम ने पत्रिका के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।