1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस कमांडो के सिर में लगी गोली, ग्रीन कॉरिडोर बना कर ले गए जोधपुर

उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ की सुरक्षा ड्यूटी के सिलसिले में जोधपुर से जैसलमेर आ रहे इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (इआरटी) के पुलिस कमांडो के सिर में गोली लग जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
jaisalmer

उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ की सुरक्षा ड्यूटी के सिलसिले में जोधपुर से जैसलमेर आ रहे इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (इआरटी) के पुलिस कमांडो के सिर में गोली लग जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसलमेर से करीब 20 किलोमीटर पहले मार्ग में हुए इस हादसे के तुरंत बाद घायल कमांडो दिनेश कुमार पुत्र मालाराम निवासी इसरोल, सांचौर को लेकर उनके साथी जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अग्रिम उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी अस्पताल पहुंचे। इसके बाद वे घायल कमांडो को लेकर जोधपुर जा रही एम्बुलेंस के आगे अपने सरकारी वाहन में सवार होकर जोधपुर रवाना हो गए। जैसलमेर अस्पताल में कमांडो को 4 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया और 1 यूनिट ब्लड एम्बुलेंस में चढ़ाते हुए रवाना किया, वहीं 2 यूनिट ब्लड साथ में भेजा गया है। बताया जाता है कि गोली उसके सिर से पार हो गई। घायल को जल्द से जल्द जोधपुर पहुंचाने के लिए जैसलमेर से जोधपुर तक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया है। एम्बुलेंस ने सायं करीब पौने पांच बजे पेाकरण को पार कर लिया था। अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि जवान को गोली कैसे लगी ? गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ 13 जून को दो दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पहुंच रहे हैं। उनकी यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।