
स्वच्छ और पारदर्शी माहौल में राजनीति को मिलगी नई दिशा
स्वच्छ व पारदर्शी माहौल में राजनीति को मिलेगी नई दिशा
-जैसलमेर में चेंजमेकर्स की बैठक का आयोजन
जैसलमेर. राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाया जा रहा ‘स्वच्छ करें राजनीति’ एक सामाजिक महाअभियान है और इसका असर आने वाले समय में राजस्थान, मध्यप्रदेष और छत्तीसगढ़ राज्यों के विधानसभा चुनावों ही नहीं बल्कि देश के लोकसभा चुनाव के समय भी परिलक्षित होगा। महाअभियान का देश की राजनीति को साफ-सुथरा बनाने की दिशा में अहम योगदान रहने वाला है। यह उद्गार मंगलवार को जिला मुख्यालय में चेंजमेकर्स की बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने व्यक्त किए।
चेंजमेकर्स को कराई जानकारी
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अभियान के जैसलमेर विधानसभा कोऑर्डिनेटर चन्द्रशेखर व्यास ने उपस्थित लोगों को स्वच्छ करें राजनीति के अंतर्गत अब तक हुई गतिविधियों के बारे में बताते हुए भविष्य में करवाए जाने कार्यों की जानकारी दी। चेंजमेकर्स को बताया गया कि वे अधिकाधिक संख्या में वॉलंटियर्स बनाए। 30 अगस्त तक ही रजिस्टे्रशन किए जाएंगे। साथ ही चेंजमेकर्स से पिछले अर्से से चलाए जा रहे ‘हरियाळो राजस्थान’के तहत करवाए गए पौधरोपण के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया और उनसे इस माह के बचे हुए दिनों में भी अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण कार्यक्रम करवाने का अनुरोध किया गया। आगामी दिनों में वालंटियर्स की बैठक आयोजित होगी।
क्या कहा चेंजमेकर्स ने
ईमानदार चेहरों की भागीदारी जरूरी
पत्रिका की ओर से राजनीति को साफ सुथरा बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय है।चेंजमेकर्स के तौर पर मुझे हजारों लोगों ने समर्थन दिया है। मैं साफ-सुथरी राजनीति का पक्षधर हूं और पत्रिका की ओर से बनाए गए मानकों का समर्थन करता हूं।राजनीति में ईमानदार चेहरों की भागीदारी से ही भारतीय लोकतंत्र नए आयाम छुएगा।
-उम्मेदसिंह तंवर, प्रदेष सचिव कांग्रेस, राजस्थान
पारदर्शी प्रक्रिया में लोग निर्धारक
स्वच्छ राजनीति के लिए अभियान चलाने के लिए पत्रिका समूह साधुवाद का पात्र है। चेंजमेकर्स की प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्षी है तथा लोग इसके निर्धारक हैं। राजनीति में जागरुक, पढ़े-लिखे और ईमानदार लोगों के आगमन से निश्चित तौर पर सकारात्मक बदलाव आएगा। भारतीय राजनीति पर इस अभियान का असर अवष्य महसूस किया जाएगा।
-विक्रमसिंह नाचना, युवा भाजपा नेता
..ताकि आमजन की आंकाक्षाओं की हो पूर्ति
पत्रिका की ओर से चलाया जा रहा महाअभियान आज की आवश्यकता है। भारतीय राजनीति में बेदाग चेहरे उभरकर सामने आने चाहिए। इसी से राजनीति भी साफ-सुथरी व पारदर्शी बनेगी।आमजन की आकांक्ष् ााओं की पूर्तिभी तभी सार्थक रूप से की जा सकेगी।
-वीरसिंह भाटी, संभाग उपाध्यक्ष, भारत वाहिनी पार्टी
राजस्थान पत्रिका की मुहिम का हिस्सा बनने की अत्यंत खुशी है। जैसलमेर जैसे सीमावर्ती क्ष् ोत्र में जहां अनेक क्ष् ोत्रों में आज भी पिछड़ापन है, यह अभियान नए आयाम गढ़ेगा। भविष्य के जनप्रतिनिधि कैसे हो, यह जरूरत इस अभियान के माध्यम से भली प्रकार उजागर की जा रही है।
-मेघराज परिहार, युवा समाजसेवी
गौरवान्वित लोकतांत्रिका व्यवस्था का हो निर्माण
भारतीय लोकतंत्र दुनिया में विशालतम है। इसके अनुरूप हमें विश्व में सबसे गौरवान्वित लोकतांत्रिक व्यवस्था का निर्माण करना चाहिए। पत्रिका का स्वच्छकरें राजनीति अभियान इस दिशा में खरा उतरेगा।
-कमलेश छंगाणी, युवा समाजसेवी
निभाएंगे अहम भूमिका
पत्रिका अपनी विश्वसनीयता के लिए पहचाना जाता है। यही वजह है कि इसके किसी भी सामाजिक सरोकार से जुड़े अभियान से लोग खुले मन से जुड़ते हैं। चेंजमेकर्स आने वाले समय में अहम भूमिका निभाएंगे।
-उपेन्द्र आचार्य, युवा समाजसेवी
‘स्वच्छ होगी राजनीति तो मिलेगी आम आदमी को आवाज’
-पोकरण में चेंजमेकर्स की बैठक का आयोजन
पोकरण. राजस्थान पत्रिका के चैंजमेकर महाअभियान स्वच्छ करें राजनीति कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को नगरपालिका सभागार में विधानसभा कॉर्डिनेटर की अध्यक्षता में चैंजमेकर्स व वोलिंटियर्स की बैठक आयोजित की गई। विधानसभा कॉर्डिनेटर ने सभी चैंजमेकर्स व वोलिंटियर्स का स्वागत करते हुए उन्हें पत्रिका अभियान से जुडऩे के लिए बधाई दी। उन्होंने अभियान व चेंजमेकर्स की ओर से चलाई जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने सभी वॉलिंटियर्स व चेंजमेकर्स से आगामी 30 अगस्त तक अधिक से अधिक वॉलिंटियर्स बनाने व पौधरोपण करने का आग्रह किया। चेंजमेकर्स ने पत्रिका के अभियान से जुडकऱ किए गए सामाजिक सरोकार के कार्यों की जानकारी दी।
चेंजमेकर्स सेवानिवृत मुख्य अभियंता गोपालसिंह भाटी, जिला पर्यटन व्यवसाय संघ के अध्यक्ष पृथ्वीपालसिंह रावलोत, पार्षद विजय व्यास, सामाजिक कार्यकर्ता गणपतराम गर्ग, सेवानिवृत शिक्षाविद रेंवताराम बारुपाल, सेवानिवृत दूरसंचार अभियंता भगाराम, गुमानसिंह राजपुरोहित ने पत्रिका के चेंजमेकर अभियान की सराहना करते हुए इसको देश की राजनीति को स्वच्छ करने का सकारात्मक कदम व आम जनता को आवाज देने वाला कार्यक्रम बताते हुए आगामी दिनों में पौधरोपण करने व अधिकाधिक वॉलिंटियर्स जोडऩे का भरोसा दिलाया।
Published on:
22 Aug 2018 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
