
Patrika news
जैसलमेर . राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक संघ के कोटा में हुए चुनाव में जैसलमेर के युवा विक्रमसिंह नाचना को निर्विरोध प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इस पर उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई दी तथा जैसलमेर में जिम्नास्टिक खेल में राज्य स्तर पर प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद जताई। यहां के विद्यार्थियों और युवाओं को इस खेल में आगे बढऩे का मौका मिलेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने जिम्नास्टिक खेल के विकास पर हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि वे जैसलमेर जैसे पिछड़े क्षेत्र में जिम्नास्टिक खेल में रुचि रखने वाले खिलाडिय़ों को खेल में सुधार का मौका दिलाने के लिए समय-समय पर शिविर आयोजित कर इस खेल में पारंगत बनाने कार्य करेंगे। जैसलमेर जिला जिम्नास्टिक संघ के उपाध्यक्ष विक्रमसिंह लोहारकी, सचिव चेनपालसिंह अवाय, कोषाध्यक्ष मूलसिंह गुड्डी, जिला शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष राणीदानसिंह भुट्टो, जिला कार्यकारिणी के जितेंद्र खत्री, भवानीसिंह सोढ़ा, रघुवीरसिंह, लालसिंह व बाबूराम मेघवाल सहित अन्य ने बधाई दी।
Published on:
21 May 2018 10:59 pm

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
