RBSE 12th Result 2023: - 12वीं कला वर्ग में 95.19 प्रतिशत रहा जैसलमेर जिले का परीक्षा परिणाम,- गत वर्ष अव्वल रहा था जैसलमेर
जैसलमेर. RBSE 12th Result 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से गुरुवार को घोषित 12वीं कला वर्ग के परिणाम में जैसलमेर जिले के 95.19 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। सीमांत जिला राजस्थान भर में इस बार कला वर्ग के परिणाम के मामले में चौथे स्थान पर रहा है जबकि गत वर्ष जैसलमेर पूरे राजस्थान में अव्वल रहा था। पिछले वर्ष जैसलमेर का परिणाम 98.15 प्रतिशत रहा था। इस बार में इसमें करीब 3 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। घोषित परिणाम में लडक़ों की तुलना में लड़कियां आगे रही। गुरुवार को घोषणा के साथ ही परिणाम जानने के लिए होड़ मच गई। इसमें अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। परिजनों ने उन्हें मिठाई खिलाई और होनहारों को बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा।
RBSE 12th Result 2023:
कला वर्ग परीक्षा में बैठे
लडक़े - 4292
लड़कियां - 2382
कुल - 6675
- उत्तीर्ण लडक़े - 4066
प्रथम श्रेणी - 1978
द्वितीय श्रेणी - 1656
तृतीय श्रेणी - 432
प्रतिशत - 94.71
- उत्तीर्ण लड़कियां - 2288
प्रथम श्रेणी - 1408
द्वितीय श्रेणी - 748
तृतीय श्रेणी - 132
प्रतिशत - 96.05
कुल उत्तीर्ण - 6354
प्रथम श्रेणी - 3386
द्वितीय श्रेणी - 2404
तृतीय श्रेणी - 564
प्रतिशत - 95.19