- जैसलमेर से युवा कांग्रेस नेता विकास व्यास ने राहुल गांधी से की मुलाकात
जैसलमेर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही 3500 किलोमीटर की लम्बी पदयात्रा के दौरान रविवार को जैसलमेर के युवा कांग्रेस नेता विकास व्यास ने राहुल के साथ कदमताल करते हुए मुलाकात की और उन्हें जैसलमेर के प्रति नेहरू-गांधी परिवार के जुड़ाव की याद दिलाते हुए आगामी समय में देश के सीमांत जिले जैसलमेर की यात्रा करने का आमंत्रण दिया। गौरतलब है कि विकास पहले दिन से ही भारत जोड़ो यात्रा में यूथ कांग्रेस के दल में शामिल होकर भाग ले रहे हैं। रविवार सुबह व्यास को राहुल गांधी से मिलने का मौका मिला। विकास ने इस मुलाकात में गांधी को बताया कि पं. नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी समय-समय पर जैसलमेर की यात्रा कर चुके हैं तथा उन्होंने जैसलमेर को कई सौगातें भी दी हैं। राहुल ने जैसलमेर का नाम सुनते ही कहा कि, वह खूबसूरत शहर है।
कई मुद्दों पर राहुल से चर्चा
विकास व्यास ने दूरभाष पर बताया कि उन्होंने राहुल गांधी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। राहुल ने जब उनसे पूछा कि इस यात्रा में उनका अब तक का अनुभव क्या है, इस पर युवा नेता ने कहा कि यह पदयात्रा एक ऐतिहासिक कदम है। स्वयं राहुल ने कहा कि वे इस पदयात्रा के माध्यम से लोगों की समस्याओं को उन्हीं के बीच जाकर समझना चाहता हूं। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर भी चर्चा की। इस बातचीत में राहुल गांधी ने भारत मे विविधताओं में एकता की बात की और कहा कि पदयात्रा पर निकलने पर जाना कि यहां भाषा व वेशभूषा हर 25 किलोमीटर पर बदल जाती है। विकास व्यास ने कहा कि राहुल गांधी का व्यक्तित्व विराट है, जिसे में शब्दों में नहीं बताया जा सकता।