‘वीर सपूतों के स्मारक हमारे गौरव’

-जिलास्तरीय समारोह में विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण

less than 1 minute read
Feb 17, 2017
badora gaon news

बडोड़ा गांव. वीर भूमि राजस्थान में भारत वर्ष का चरित्र समाया हुआ है। यहां हर गांव-गली में मौजूद महान सपूतों व वीरों के स्मारक हमारे गौरव है। शहीद उम्मेदसिंह स्मारक के लोकार्पण व बलिदान दिवस समारोह के मौके पर बोलते हुए राजस्थान विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि पहली बार जैसलमेर आने पर मुझे शहीद को नमन करने का सुअवसर मिला।

शुक्रवार को बडोड़ा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास नवनिर्मित शहीद उम्मेदसिंह भाटी के शहीद स्मारक का अनावरण किया गया तथा उनके श्रद्धांजलि कार्यक्रम को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। समारोह में बड़ी तादाद में लोग उपस्थित हुए। जिले के विभिन्न गांव से मौजीज लोग प्रात: 11 बजे बडोड़ा गांव पहुंचे। जिलास्तरीय समारोह में गांवों व कस्बों से बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया। यूआईटी अध्यक्ष डॉ. जितेंद्रसिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह शाहपुरा व शिव विधायक कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल ने शिरकत की ।

मुख्य वक्ता जैसलमेर के विधायक छोटूसिंह भाटी तथा विशिष्ट अतिथि पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़, सुनीता भाटी, राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेेव सिह गोगामेड़ी, ब्रिगेडियर वीएस राणा, कर्नल गगन वर्मा, कर्नल भोजराजसिंह ने समारोह में उपस्थित होकर शहीद उमेद सिह को श्रद्धाजंलि अर्पित की।


Published on:
17 Feb 2017 08:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर