25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ: कीवियों पर बरसे सूर्या-ईशान, रायपुर में भारत ने रचा इतिहास, पाकिस्तान का कीर्तिमान चकनाचूर

IND vs NZ 2nd T20: सूर्यकुमार यादव (82) और ईशान किशन (76) की धमाकेदार पारियों से भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का सबसे तेज 200+ रन चेज़ का रिकॉर्ड। रायपुर में मिली इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई।

2 min read
Google source verification
suryakumar yadav and ishan kishan

ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव (Photo - BCCI@X)

India vs New Zealand: कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने शुक्रवार को रायपुर में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20I सीरीज में कीवी टीम पर 2-0 की बढ़त बना ली। इस जीत के साथ भारत ने अपने खाते में एक और महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक उपलब्धि जोड़ ली।

दरअसल, भारत ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे तेज 200 प्लस रन बनाने के पाकिस्तान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 2025 में ऑकलैंड में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 ओवर में 205 रन का लक्ष्य हासिल किया था, जबकि भारत ने इसे शुक्रवार को महज 15.2 ओवर में पूरा कर दिया।

रायपुर में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 209 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया और मैच 7 विकेट से जीत लिया। इस पारी में ईशान किशन ने 32 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से धमाकेदार 76 रन बनाए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 82 रन की शानदार पारी खेली।

साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 200+ रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पास है, जिसने यह कारनामा 7 बार किया है। शुक्रवार को मिली जीत के साथ भारत इस सूची में दूसरे नंबर पर आ गया है। अब तक भारत ने छह बार लक्ष्य का पीछा करते हुए 200+ स्कोर हासिल किया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने यह उपलब्धि 5 बार प्राप्त की है।

टी-20I में सबसे तेज 200+ रन चेज

देशलक्ष्यओवरविपक्षी टीमस्थानसाल
भारत20915.2न्यूजीलैंडरायपुर2026
पाकिस्तान20516न्यूजीलैंडऑकलैंड2025
कतर20416कुवैतदोहा2019
ऑस्ट्रेलिया21516.1वेस्टइंडीजबासेतेर2025
दक्षिण अफ़्रीका20617.4वेस्टइंडीजजोहान्सबर्ग2007