पु पुलिस अधीक्षक डॉ. कंग सोमवार को शहीद पूनमसिंह बलिदान दिवस समिति के तत्वावधान में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित शहीद पूनमसिंह बलिदान दिवस श्रद्वांजलि समारोह को सम्बोधित कर रही थी।
जैसलमेर. पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग ने कहा कि शहीदों की शहादत सदैव चिरस्थायी रहती हैं एवं उनकी शहादत को स्मरण करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पूनमनगर के शहीद पूनमसिंह भाटी ने पुलिस प्रहरी के रुप में देश की रक्षा के लिए सीमा पर पाक दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर शहादत दी, यह पुलिस विभाग का गौरव है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कंग सोमवार को शहीद पूनमसिंह बलिदान दिवस समिति के तत्वावधान में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित शहीद पूनमसिंह बलिदान दिवस श्रद्वांजलि समारोह को सम्बोधित कर रही थी। समारोह की अध्यक्षता जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने की। अतिथियों ने सर्वप्रथम शहीद पूनमसिंह की प्रतिमा पर पुष्प चक्र एवं माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के प्रारंभ में समिति के पदेन सचिव शैतानसिंह पूनमनगर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान व समिति का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने शहीद भाटी की शहादत को शत-शत नमन करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए गर्व एवं गौरव का दिवस है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति का भाव युवाओं को सदैव अपने दिल में रखना है एवं राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना है। उन्होंने हर विद्यालय में शहीदों की शहादत के लिए कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शहीद को सच्ची श्रृद्धाजलि तब होगी जब हम उनके अधूरे सपनों को पूरा करेंगे। नगरपरिषद सभापति कविता खत्री ने भी शहीद को श्रृंद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसे वीर सपूतों को याद करना हमारा मानव धर्म है। पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि शहीद पूनमसिंह ने जो शहादत देश के लिए दी, वह गौरवशाली है। उन्होंने युवाओं से शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की रक्षा के लिए सदैव सजग रहने की बात कही। उन्होंने यहां के गौरवशाली इतिहास का वृतांत सुनाया एवं कहा कि जैसलमेर की धरा सदैव ही वीर सपूतों की रही है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर, सुमार खां, पूर्व यूआइटी चेयरमेन उम्मेदसिंह तंवर ने भी शहीद को श्रद्वासुमन अर्पित किए और कहा कि शहीद पूनमसिंह ने जिले का नाम प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में रोशन किया है। संचालन शिक्षाविद् दलपतसिंह भाटी ने किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, उपखण्ड अधिकारी अजय, पुलिस उप अधीक्षक गोपाल शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुमारखां, पूर्व राजघराने के चैतन्यराज सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। समिति के पदेन संयोजक जितेन्द्रसिंह, कर्नल भीमसिंह, छोटूखां कंधारी, मेघराज माली, मांगीलाल सोलंकी, प्रेमसिंह परिहार, पदमसिंह, सवाईसिंह देवड़ा, तनेराव सिंह भाटी, कंवराजसिंह चौहान, आईदानसिंह, भंवरसिंह साधना, सरपंच मंडाई कमलसिंह, सूजाराम ईणखिया आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
शहीद पूनमसिंह भाटी का बलिदान दिवस मनाया
रामगढ़. शहीद पूनमसिंह भाटी का बलिदान दिवस उनके पैतृक गांव पूनमनगर में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत पूनमनगर की सरपंच राजबाला व विशिष्ट अतिथि डॉ. देवेंद माली थे। समारोह की अध्यक्षता हमीरसिंह जाम, उपाध्यक्ष शहीद पूनम सिंह शिक्षण संस्थान पूनमनगर ने की। अतिथियों तथा ग्रामीणों के द्वारा शहीद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। समारोह में उपस्थित अतिथियों के अतिरिक्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनमनगर के वरिष्ठ अध्यापक जीवनसिंह सोलंकी ने उद्बोधन दिया और शहीद पूनमसिंह को समर्पित एक कविता पेश की। ठाकुर लखसिंह के पुत्र वीरमसिंह ने पूनमसिंह बलिदान दिवस समिति का प्रतिवेदन पेश किया। कार्यक्रम का संचालन शहीद पूनमसिंह शिक्षण संस्थान पूनमनगर के प्रधानाध्यापक पदमसिंह भाटी ने किया। समारोह में गांव के गणमान्य नागरिक, महिलाएं, युवा तथा पूनमनगर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी भी उपस्थित हुए।