9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Indian Railway: जयपुर मंडल पर तकनीकी कार्यों के कारण बदले रूट से चलेगी ये ट्रेनें, जानें अब किन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Jaipur Railway Station: ट्रेन 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जो 12 जुलाई को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर की जगह भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी।

ट्रेन की फाइल फोटो: पत्रिका

Train Route Change: जयपुर मंडल पर तकनीकी कार्यों के कारण रानीखेत, शालीमार और मरुधर एक्सप्रेस ट्रेनों का जुलाई में एक ट्रिप संचालन प्रभावित रहेगा।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन यार्ड में खातीपुरा फेज-द्वितीय चरण कार्य (पिट लाइन) के तहत तकनीकी कार्य कराए जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस जो 12 जुलाई को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी। वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा की जगह रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी और परिवर्तित मार्ग में ट्रेन नारनौल, नीमका थाना व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ट्रेन 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस जो 13 जुलाई को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी। वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-रेवाड़ी की जगह फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी और परिवर्तित मार्ग में ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

उन्होंने बताया कि ट्रेन 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जो 12 जुलाई को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर की जगह भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी और मार्ग के बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर और दुर्गापुरा रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें : बल्ले-बल्ले! किसानों के खातों में ट्रांसफर हुए 7 करोड़ 62 लाख रुपए, 2023 में खराब हुई फसलों की मुआवजा राशि जारी