29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या के प्रयास के मामले में लंबे समय से फरार आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्र में हत्या के प्रयास के गंभीर प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्र में हत्या के प्रयास के गंभीर प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस टीम ने आसूचना के आधार पर दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि गत 20 अक्टूबर 2024 को बडोड़ा गांव निवासी देरावरसिंह ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी कि भूपेंद्र सिंह अपने साथियों के साथ पिकअप में सवार होकर आया और सुनियोजित तरीके से करणी रेस्टोरेंट के पास रेलवे स्टेशन क्षेत्र में उसके पुत्र लोकेन्द्र सिंह पर जानलेवा हमला किया। लोहे के सरिए और लाठियों से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई गईं, विशेष रूप से सिर और चेहरे पर। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत और वृत्ताधिकारी रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रेमदान निपु के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी व गोपनीय आसूचना के आधार पर फरार आरोपी भूपेंद्र सिंह पुत्र मदनसिंह निवासी बडौड़ा गांव, थाना सदर जैसलमेर को गिरफ्तार किया। पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।