
विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर जैसलमेर में दो दिनों तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शुक्रवार को ऐतिहासिक सोनार दुर्ग से पटवा हवेलियों तक हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। इसमें सजे-धजे ऊंटों के साथ गीत-संगीत की लहरियां बिखेरते लोक कलाकार शामिल हुए। हेरिटेज वॉक को पर्यटन विशेषज्ञ ब्रजकिशोर गोपा ने झंडी दिखा कर रवाना किया। कार्यक्रम की थीम धरोहर, संस्कृति और संरक्षण एक साझा जिम्मेदारी रखी गई। हेरिटेज वॉक सोनार किले से शुरू होकर गोपा चौक, सदर बाजार और नथमल हवेली होते हुए पटवों की हवेली तक पहुंची। वहां आयोजित कार्यक्रम में इंटेक के संयोजक विक्रम सिंह नाचना, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, पर्यावरणविद सुमेर सिंह सांवता ने धरोहर की महत्ता और संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सवाई सिंह देवड़ा, पर्यटन क्षेत्र के विमल गोपा, कंवराजसिंह, मरुश्री धीरज पुरोहित, लक्ष्मीनारायण खत्री और एएसआइ के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
एक दिन पहले आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बनी कलाकृतियों को हवेली क्षेत्र में दीवार पर प्रदर्शित किया गया। जिनका अतिथियों ने अवलोकन करते हुए उनकी प्रशंसा की। ये कलाकृतियां कक्षा 3 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बनाई। उन्होंने जैसलमेर दुर्ग, हवेलियां, मरुक्षेत्र के लोक जीवन और संस्कृति का खूबसूरती से चित्रण किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। गौरतलब है कि कक्षा 3 से 5 तक आयोजित प्रतियोगिता में भावी जोशी प्रथम, दृष्टि मीणा द्वितीय, अभिनव रंजन तृतीय और भाविका प्रिया चतुर्थ स्थान पर रही। इसी तरह से कक्षा 6 से 8 के वर्ग में हरगुन कौर, साक्षी बमणिया, अक्षर भारद्वाज व गौरांगी भाटिया क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर रहे। कक्षा 9वीं से 12वीं के वर्ग में डिंपल प्रथम, खुशी खत्री द्वितीय और ट्विंकल जयपाल तृतीय स्थान पर रही। आयोजन की संयोजक आर्किटेक्ट रिया बिस्सा ने बताया कि गत 17 तारीख को चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 221 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता गड़ीसर झील पर आयोजित हुई।
Published on:
18 Apr 2025 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
