लू के रौद्र रूप ने जनजीवन अस्त व्यस्त
पोकरण. मई माह के पहले पखवाड़े में भीषण गर्मी व लू के रौद्र रूप ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। दोपहर में हालात इस कदर है कि मानों आसमान से अंगारे बरस रहे हो। तन झुलसा देने वाली इस भीषण गर्मी व लू के प्रकोप के कारण आमजन का बेहाल हो गया। सोमवार को दोपहर में भीषण गर्मी इस कदर थी कि लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। सुबह सूर्य की तेज किरणें निकली। सुबह नौ बजे बाद लू के थपेड़ों का दौर शुरू हो गया। दोपहर में लोगों ने घरों में रुककर विश्राम किया, जिससे मुख्य मार्गों पर चहल पहल कम नजर आई। भीषण गर्मी व लू के प्रकोप के चलते कूलर व पंखें भी राहत नहीं पहुंचा पा रहे है। देर शाम तक भी भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी रहने के कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ।