scriptस्वर्णनगरी में गर्मी के तीखे तेवरों ने छुड़ाए पसीने | The scorching heat in the golden city made people sweat | Patrika News
जैसलमेर

स्वर्णनगरी में गर्मी के तीखे तेवरों ने छुड़ाए पसीने

स्वर्णनगरी में गर्मी के तेवर निरंतर तीखे बने हुए हैं। सोमवार को तेज धूप और उमस की वजह से लोग पसीने से तरबतर होने को मजबूर हुए।

जैसलमेरMay 12, 2025 / 08:50 pm

Deepak Vyas

स्वर्णनगरी में गर्मी के तेवर निरंतर तीखे बने हुए हैं। सोमवार को तेज धूप और उमस की वजह से लोग पसीने से तरबतर होने को मजबूर हुए। दोपहर में सूर्य की तल्ख किरणों से बचाव के लिए अधिकांश लोग घरों में ही रहे और बाजार व मुख्य चौक-चौराहे सुनसान नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 42.1 और न्यूनतम 26.8 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया, जो एक दिन पहले रविवार को क्रमश: 42.0 व 28.5 डिग्री दर्ज किया गया था। सुबह 10 बजे से ही आसमान पूरी तरह से साफ था और तेज धूप चमक बिखेरने लगी थी। उसके बाद जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, धूप में गर्माहट भी बढ़ती चली गई। शाम के समय भी हवाओं के थमे रहने से उमस का वातावरण रहा।

लू के रौद्र रूप ने जनजीवन अस्त व्यस्त

पोकरण. मई माह के पहले पखवाड़े में भीषण गर्मी व लू के रौद्र रूप ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। दोपहर में हालात इस कदर है कि मानों आसमान से अंगारे बरस रहे हो। तन झुलसा देने वाली इस भीषण गर्मी व लू के प्रकोप के कारण आमजन का बेहाल हो गया। सोमवार को दोपहर में भीषण गर्मी इस कदर थी कि लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। सुबह सूर्य की तेज किरणें निकली। सुबह नौ बजे बाद लू के थपेड़ों का दौर शुरू हो गया। दोपहर में लोगों ने घरों में रुककर विश्राम किया, जिससे मुख्य मार्गों पर चहल पहल कम नजर आई। भीषण गर्मी व लू के प्रकोप के चलते कूलर व पंखें भी राहत नहीं पहुंचा पा रहे है। देर शाम तक भी भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी रहने के कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ।

Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में गर्मी के तीखे तेवरों ने छुड़ाए पसीने

ट्रेंडिंग वीडियो