scriptफिर तो संगमनगरी से सीधी जुड़ जाएगी स्वर्णनगरी! | Then the Golden City will be directly connected to Sangam City! | Patrika News
जैसलमेर

फिर तो संगमनगरी से सीधी जुड़ जाएगी स्वर्णनगरी!

लम्बी दूरी की ट्रेनों के लिए तरस रहे सीमांत जैसलमेर के बाशिंदों के साथ सैन्य बलों में कार्यरत व्यक्तियों सहित कई क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए अच्छी खबर जल्द सामने आ सकती है। इसके तहत धार्मिक महत्व के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण और संगमनगरी के नाम से मशहूर प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) शहर के लिए जैसलमेर से सीधी ट्रेन मिलने के प्रबल आसार बन गए हैं। इस संबंध में रेलवे के जोधपुर मंडल ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भिजवाया है। जिसमें गाड़ी नं. 20403/20404 प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज सुपरफास्ट को विस्तारित करने का सुझाव दिया गया है।

जैसलमेरMay 18, 2024 / 08:46 pm

Deepak Vyas

railway
लम्बी दूरी की ट्रेनों के लिए तरस रहे सीमांत जैसलमेर के बाशिंदों के साथ सैन्य बलों में कार्यरत व्यक्तियों सहित कई क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए अच्छी खबर जल्द सामने आ सकती है। इसके तहत धार्मिक महत्व के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण और संगमनगरी के नाम से मशहूर प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) शहर के लिए जैसलमेर से सीधी ट्रेन मिलने के प्रबल आसार बन गए हैं। इस संबंध में रेलवे के जोधपुर मंडल ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भिजवाया है। जिसमें गाड़ी नं. 20403/20404 प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज सुपरफास्ट को विस्तारित करने का सुझाव दिया गया है।
वर्तमान में गाडी नं. 12403/12404 & 20403/20404 प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज सुपरफास्ट के रूप में 4 दिन वाया चूरू, फतेहपुर और 3 दिन चूरू, लोहारू होकर संचालित हो रही है। जिसके टर्मिनेटिंग व ऑरिजनेटिंग गत 28 अप्रेल से बीकानेर के स्थान पर लालगढ़ 30 जून तक किया गया है। पूर्व में यह गाड़ी जयपुर तक इलेक्ट्रिक इंजन और उस से आगे बीकानेर तक डीजल इंजन से संचालित होती थी, जो अब बीकानेर तक इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित हो रही है। प्रस्ताव दिया गया है कि गाड़ी के जयपुर में गाड़ी के इंजन बदलाव के समय को बचाकर उसके समय में आंशिक परिवर्तन कर एक मार्ग एक नंबर करते हुए जैसलमेर तक विस्तार किया जा सकता है। इसी तरह से इस गाड़ी को सूरतगढ़ की ओर नहीं कर रामदेवरा की ओर विस्तार की सिफारिश भी की जाती है क्योंकि इस ओर गाड़ी से 15910 अवध-आसाम उपलब्ध है, जबकि जैसलमेर-बीकानेर के बीच केवल 2 जोड़ी गाड़ी वर्तमान में संचालित हो रही है।

जैसलमेर को यह भी मिलेगा फायदा

प्रयागराज तक टे्रन के विस्तारित होने से जैसलमेर को एक फायदा यह भी होगा कि यहां के लोगों को जयपुर व बीकानेर आदि शहरों के लिए भी कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसके तहत जयपुर से यह ट्रेन दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी और रात 12.10 बजे जैसलमेर पहुंच जाएगी। ऐसे ही यही ट्रेन बीकानेर से सायं 7 और 7.12 बजे लालगढ़ स्टेशन से जैसलमेर के लिए मिलेगी।

भिजवाया गया है प्रस्ताव

प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन को जैसलमेर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास भिजवाया गया है। बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद यह ट्रेन जैसलमेर तक संचालित की जा सकेगी।
  • कैप्टन शशि किरण, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, उत्तर-पश्चिम रेलवे, जोधपुर

Hindi News/ Jaisalmer / फिर तो संगमनगरी से सीधी जुड़ जाएगी स्वर्णनगरी!

ट्रेंडिंग वीडियो