scriptचार दिन मरुप्रदेश में रहेगी रंगारंग कार्यक्रमों की धूम | There will be colorful programs in the desert for four days | Patrika News
जैसलमेर

चार दिन मरुप्रदेश में रहेगी रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

 
-रोचक प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन
 

जैसलमेरFeb 01, 2024 / 09:16 pm

Deepak Vyas

चार दिन मरुप्रदेश में रहेगी रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

चार दिन मरुप्रदेश में रहेगी रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

जैसलमेर जिले में फरवरी माह की 21 से 24 तक विख्यात मरु महोत्सव का आयोजन होगा। सहायक निदेशक कृष्ण कुमार पूनिया ने बताया कि 21 फरवरी को प्रथम दिन पोकरण में सुबह 9:30 बजे नेपालेश्वर महादेव मंदिर में आरती होगी, उसके बाद सुबह 10 बजे सालम सागर तालाब से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। सुबह 11 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लोक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। उसके बाद दोपहर 12 बजे से साफा बांधो प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता, मिस पोकरण प्रतियोगिता एवं मिस्टर पोकरण प्रतियोगिता का आयोजन भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा। उसी दिन शाम को 6 बजे से लोहारकी गांव में स्प्रीचुअल सागा का आयोजन होगा, जिसमें साधो बैंड, स्वाति मिश्रा राम आएंगे, तेरहताली डांस तथा बाबा रामदेव के भजन लोक कलाकारों की ओर से पेश कि जाएंगे।

दूसरे दिन के कार्यक्रमदूसरे दिन 22 फरवरी को जैसलमेर में सुबह 8:30 बजे सोनार दुर्ग में स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में आरती होगी, वहीं 9:30 बजे गड़ीसर झील से सोनार दुर्ग होते हुए पूनमसिंह स्टेडियम तक शोभा यात्रा निकलेगी। शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सुबह 10 बजे आकाश में गोल्डन बेलून छोड़े जाएंगे और एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगें। दोपहर 2 बजे से आईलव जैसलमेर फाउंडेशन की ओर से डाइन विथ जैसलमेर का आयोजन पूरे शहर में किया जाएगा। शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से विदेशी पर्यटकों एवं भारतीयों की सहभागिता से साफा बांधो प्रतियोगिता, मूमल महेन्द्रा, मूंछ प्रतियोगिता, मिस मूमल, मिसेज डेजर्ट और मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। शाम 6:30 बजे पूनमसिंह स्टेडियम में आईकन्स ऑफ जैसलमेर का सम्मान किया जाएगा, जिसमें पद्मश्री अनवर खान बइया एवं पेपे खान को सम्मानित किया जाएगा। शाम 7 बजे से रात्री 10 बजे तक सन्स ऑफ द सोईल्स कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पदमश्री अनवर खान बईया, पेपे खान एवं मेरे राम आएंगे फेम स्वाति मिश्रा की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी। स्थानीय बॉलीवुड सेलिब्रिटी बैंड की ओर से भी प्रस्तुति दी जाएगी।

तीसरे दिन होगी रोचक प्रतियोगिताएंतीसरे दिन 23 फरवरी को सुबह 6 से 8 बजे तक गड़ीसर झील पर इन्सटूमेंटल म्यूजिक एवं योगा का कार्यक्रम होगा, वहीं सुबह 10 बजे से डेडानसर स्टेडियम में केमल डेकोरेशन प्रतियोगिता, शान-ए- मरुधरा प्रतियोगिता, एयरफोर्स की ओर से एयर वारियर ड्रील शो, टग ऑफ वार प्रतियोगिता, पणिहारी मटका रेस प्रतियोगिता और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। शाम 4 बजे से बीएसएफ की ओर से केमल टेटू शो और केमल पोलो मैच का आयोजन होगा। शाम को 6 बजे से आईकन्स ऑफ जैसलमेर का आयोजन शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में किया जाएगा। जिसमें गाजी खान बरना और डॉ. आईदानसिंह भाटी को सम्मानित किया जाएगा। शाम 7 से 10 बजे तक पूनमसिंह स्टेडियम में सीटी वाइब का आयोजन होगा जिसमें कमायचा वादक घेंवर खान की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी। इसी तरह डेजर्ट सिम्फनी बैण्ड और सेलिब्रिटी मेगा नाइट का भी आयोजन होगा। साथ ही घुटना चक्री डांस भी होगा।

चौथे दिन धोरों पर समापन24 फरवरी को प्रात: 7:30 बजे खाभा फोर्ट में पीकोक साइटिंग और लाइव इन्सटूमेन्टल म्युजिक का आयोजन होगा। कुलधरा में सवेरे 10 बजे से रंगोली, मांडना और वॉल पेन्टिंग का आयोजन होगा। इसी तरह दोपहर 12 बजे से अपराह्न 4 बजे तक लाणेला के रण में घुड़ दौड़ होगी। दोपहर 12 बजे से खुहड़ी गांव के समीप केमल सफारी और लाईव लोक संगीत कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी तरह दोपहर 2:30 बजे से केमल डांस, केमल रेस और केमल टेटू शो का आयोजन होगा। शाम 5:30 से 6:30 तक सम के समीप केमल रेस तथा आईकन्स ऑफ जैसलमेर का आयोजन होगा, जिसमें नंद किशोर शर्मा, लक्ष्मीनारायण खत्री, चतरसिंह रामगढ़ और पार्थ जगाणी को सम्मानित किया जायेगा। सम के समीप ही शाम को 6:30 बजे से सांग्स ऑफ द सेण्ड के तहत तगाराम भील और विश्व प्रसिद्ध कालबेलिया कलाकार गुलाबो देवी की प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही सेलीब्रिटी परफोर्मेन्स भी आयोजित होगा। इसको लेकर कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर प्रतापसिंह की मौजूदगी में पोस्टर का विमोचन किया गया।

Hindi News/ Jaisalmer / चार दिन मरुप्रदेश में रहेगी रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

ट्रेंडिंग वीडियो