scriptहत्या के प्रयास के प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
जैसलमेर

हत्या के प्रयास के प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार

झिनझिनयाली पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 26 अप्रेल को लीलूसिंह पुत्र श्यामसिंह निवासी गुंजनगढ़ ने पुलिस थाना झिनझिनयाली में रिपोर्ट पेश की कि उसके चाचा छोटूसिंह पुत्र झबरसिंह गत 26 अप्रेल को सुबह 11 बजे अपने मित्रों एवनसिंह, श्रवणसिंह, देवीसिंह, हठूसिंह व अन्य के साथ ग्राम करड़ा में राजकीय विद्यालय के आगे खड़े थे।

जैसलमेरApr 29, 2024 / 08:26 pm

Deepak Vyas

crime news letest
झिनझिनयाली पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 26 अप्रेल को लीलूसिंह पुत्र श्यामसिंह निवासी गुंजनगढ़ ने पुलिस थाना झिनझिनयाली में रिपोर्ट पेश की कि उसके चाचा छोटूसिंह पुत्र झबरसिंह गत 26 अप्रेल को सुबह 11 बजे अपने मित्रों एवनसिंह, श्रवणसिंह, देवीसिंह, हठूसिंह व अन्य के साथ ग्राम करड़ा में राजकीय विद्यालय के आगे खड़े थे। उस दौरान एक कैम्पर गाड़ी में गिरधरसिंह पुत्र रिड़मलसिंह, नरेन्द्रसिंह पुत्र तनेरावसिंह, जुझारसिंह पुत्र रिड़मलसिंह आदि हाथों में लाठियां व तलवार लिए गाड़ी से उतरे तथा एक राय होकर षडय़ंत्र रचकर उसके चाचा छोटूसिंह के साथ मारपीट शुरु कर दी। रिपोर्ट के अनुसार मारपीट के दौरान गिरधरसिंह ने छोटूसिंह पर तलवार से वार किया, जिससे उसके हाथ पर चोट आई। सभी ने छोटूसिंह को घेर लिया तथा गिरधरसिंह ने छोटूसिंह पर तलवार से दुबारा गर्दन पर वार किया, जिससे वह घायल हो गया। उसे घायलावस्था में पीडि़त को जैसलमेर अस्पताल लेकर आए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस टीमों ने आपस में सामंजस्य रखकर डीसीआरबी शाखा से तकनीकी आधार पर कार्य कर गिरधरसिंह, नरेन्द्रसिंह व जुझारसिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ व अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुरजाराम, कांस्टेबल नवलसिंह, नरपतसिंह, अशोकदान, बाबूलाल, तनसिंह, यतेन्द्रसिंह और डीसीआरबी हेड कांस्टेबल भीमरावसिंह शामिल थे।

Home / Jaisalmer / हत्या के प्रयास के प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो