
सोनू में ट्रक को किया आग के हवाले, बढ़ा तनाव, एसपी पहुंचे मौके पर
जैसलमेर. जिले के रामगढ़ थानाक्षेत्र के सोनू गांव के पास एक ट्रक को आग के हवाले कर दिए जाने से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। एक अन्य ट्रक के कांच के तोड़े जाने की जानकारी मिली है। सूचना पर रामगढ़ पुलिस और जैसलमेर से दमकल वाहन आग बुझाने पहुंचा और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावत ने बताया कि ट्रक में आगजनी की गई है और मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि यह दो पक्षों के बीच विवाद के चलते किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी रामगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रक में आग लगाए जाने की वारदात हो चुकी है।
चौबीस घंटे बाद भी नहीं हटाया हाइवे पर पलटे ट्रक को
-हादसे का बना हुआ है खतरा
रामगढ़. रामगढ़-जैसलमेर सडक़ मार्ग पर आरएसएमएम के निकट हाइवे पर पलटे ट्रक को चौबीस घंटे बाद भी नहीं हटाया गया है। ऐसे में यहां हादसे की आशंका बनी हुई है। घटना बीती रात की है, जब चारे से भरा एक ट्रक रामगढ़ से जैसलमेर की तरफ जा रहा था। आरएसएमएम के निकट चारे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे पूरा मार्ग अवरुद्ध हो गया। हादसे में जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना से चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी ट्रक को हाइवे से नहीं हटाया गया है। ऐसे में आवागमन बाधित हो रहा है वहीं हादसे का खतरा भी बना हुआ है।
Published on:
25 Jun 2023 07:56 pm

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
