
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा को हर समय सैनिकों के साथ खड़े बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं पहले से कहीं अधिक सशक्त और संरक्षित हैं।
राठौड़ बुधवार को जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वीर जवानों से मुलाकात कर पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर जवानों को मिठाई खिलाई और इस दौरान भारत माता की जय के नारों से माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।
यह वीडियो भी देखें
उन्होंने सीमा पर मुस्तैद जवानों की प्रशंसा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद सीमावर्ती जैसलमेर जिले का दौरा किया, जिसमें भारतीय सुरक्षा बलों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। इस अवसर पर राठौड़ ने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी के अदम्य साहस और बलिदान के कारण आज पूरा भारत सुरक्षित है। आपकी निष्ठा और राष्ट्रभक्ति हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने जवानों के साथ कुछ समय बिताया, उनकी जरूरतों और अनुभवों को भी जाना।
Published on:
14 May 2025 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
