
अमरसागर प्रोल के पास स्थित महाराणा प्रताप मैदान में नगर परिषद की ओर से निर्माणाधीन अंडरग्राउंड पार्किंग को लेकर नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह ने चेतावनी जारी की है। आयुक्त ने मैदान की दीवार के पास कियोस्क चलाने वालों से अपील की है कि वे एक दिन के भीतर अपने-अपने कियोस्क खाली कर आगामी आदेश तक बंद रखें।नगरपरिषद की ओर से दी जा रही जानकारी के अनुसार, फिलहाल अंडरग्राउंड पार्किंग के लिए खुदाई और रिटेनिंग वॉल निर्माण का कार्य चल रहा है। खुदाई के दौरान मिट्टी खिसकने की आशंका के चलते पास स्थित कियोस्कों के गिरने का खतरा बना हुआ है, जिससे जन-धन की हानि हो सकती है। आयुक्त सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि कियोस्कधारक तय समय में कार्रवाई नहीं करते हैं, तो उनकी कियोस्क को सीज करने व हटाने की कार्र वाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में पूरी जिम्मेदारी संबंधित कियोस्कधारकों की होगी।
Published on:
01 May 2025 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
