
उषा पालीवाल बनी मिस फ्रेशर, रनर अप रही काजोल खत्री
जैसलमेर. स्थानीय मिश्रीलाल सांवल राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ के संयोजन एवं निर्देशन में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी ‘आगाज’ का आयोजन किया गया। इस दौरान गीत, संगीत, नृत्य एवं समूह नृत्य के साथ मिस फ्रेशर आदि कार्यक्रम हुए। छात्रसंघ अध्यक्ष तरुणा गेंवा के नेतृत्व में फ्रेशर पार्टी ‘आगाज’ की अतिथि राज्य महिला आयोग सदस्या एवं पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल तथा नीतू कल्ला रही। आगाज के प्रारंभ में अंजना मेघवाल, नीतू कल्ला एवं प्राचार्य डॉ. अशोक तंवर ने मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में कुल 45 छात्राओं ने रैम्प वॉक के दौरान साड़ी, राजस्थानी पोशाक आदि के साथ भाग लिया। मिस फ्रेशर चुनने के लिए निर्णायकों ने पहले 13 का चुनाव किया और अंत में ब्यूटी विथ ब्रेन के साथ उषा पालीवाल ने मिस फ्रेशर का खिताब अपने नाम किया। काजोल खत्री रनर अप रही। कार्यक्रम में छात्राओं ने राजस्थानी, फिल्मी तथा पेरोडी के साथ एकल नृत्य तथा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में गायत्री सुथार, सुषीला चौधरी, मंजू बामनिया, दीपिका, तनुजा, प्रियंका, नीलम, नीमा आदि ने सहयोग दिया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने छात्राओं के कार्यक्रम की सराहना की तथा उन्हें इस प्रकार अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेने की प्रेरणा दी। नीतू कल्ला ने कहा कि छात्राओं ने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया, सभी बधाई की पात्र है। मिस फ्रेशर के लिए उन्होंने कहा कि ये ब्यूटी विथ ब्रेन का चुनाव है। प्राचार्य ने सभी का आभार जताया। निर्णायक के रूप में चंचल पंवार तथा विशाखा भाटिया ने संचालन किया।
Published on:
17 Jan 2023 07:33 pm

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
