
Patrika news
जैसलमेर. नववर्ष के अभिन्नन्दन को लेकर जहां ट्यूरिस्ट स्थलों पर जश्न का माहौल रहा, वहीं यहां के मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर देव पूजन से नया वर्ष मनाने वालों की भी कमी नहीं रही। जिले के प्रसिद्ध देव मंदिरों में साल के अंतिम दिन शाम को विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें जिले के रामदेवरा स्थित लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर को श्रद्धालुओं ने फूलों से सजाकर पूजा अर्चना की, वहीं आशापूर्णा माता मंदिर में भी यज्ञ अनुष्ठान कर आहुतियां देकर मंगल प्रार्थना की गई। स्वर्ण नगरी के लक्ष्मीनाथ मंदिर, गजटेड हनुमान मंदिर में भी विशेष धार्मिक आयोजित कर श्रद्धालुओं ने हरि सुमिरन करते हुए नववर्ष का अभिनन्दन किया। रामदेवरा में मेला चौक में भजन संध्यां आयोजित की गई। यहां सत्संग में हरि के भजनों की सरिता बहती रही।
Published on:
31 Dec 2017 08:07 pm

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
