पवन ऊर्जा संयंत्रों से चोरी की वारदात में वांछित ईनामी आरोपी गिरफ्तार
पवन ऊर्जा संयंत्रों से चोरी की वारदात में वांछित ईनामी आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर. पवन ऊर्जा संयंत्रों से चोरी की वारदात में वांछित ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है आगामी 3 अक्टूबर को हंसाराम पुत्र हजारीराम हाल सुरक्षा सलाहकार एवं प्रबंधन सुजलोन ग्लोबल सर्विसेज लि. जैसलमेर ने पुलिस थाना सदर जैसलमेर पर रिपोर्ट पेश की कि सुजलोन गलोबल सर्विसेज लिमिटेड की ओर से आकल, आशायच एंव हासुंवा सरहद में विद्युत संयत्र स्थापित किए हुए है। आगामी 28 सितंबर 2022 की रात्रि में सरहद आकल में लगे विद्युत संयंत्रों से अज्ञात चोर केबल चोरी कर ले गए हैं। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में सदर थानाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर वांछित ईनामी आरोपी किशोरसिह पुत्र राणसिंह निवासी महाबार को गिरफ्तार किया गया। मामले में अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल मदनसिंह, कांस्टेबल तनसिंह, देदाराम, लूणसिंह आदि शामिल थे।