मोहनगढ- आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सेना द्वारा समय समय पर ग्रामीणों व युवाओं को सेना प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर कोणार्क सेपर्स द्वारा साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली का मुख्य उद्देश्य अग्निवीर योजना, वीर नारी योजना, एक्स सर्विसमेन आदि को सेना के प्रति जागरूक करना है। कोणार्क सेपर्स की साईकिल रैली को 14 मार्च को खेतोलाई से सेना के उच्च अधिकारियों द्वारा मेजर पीयूष शर्मा के नेतृत्व 14 सदस्यीय दल को रवाना किया गया। ये साईकिल रैली 1100 किमी की दूरी तय करेगी। इस साईकिल रैली का समापन 28 मार्च को जोधपुर में किया जाएगा।