script10 दिन में 3 अमरनाथ यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत | Amarnath Yatra 2019:3 piligirims Died Due to Heart Attack in 10 days | Patrika News
जम्मू

10 दिन में 3 अमरनाथ यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत

.Amarnath Yatra 2019: ख़बर में बताई गई बातों ( Precautions In Amarnath Yatra ) का रखे ध्यान, परेशानी से बचे.
.अमरनाथ यात्रा ( Amarnath Yatra ) के दौरान किसी भी यात्री के साथ हो सकती है यह घटना.

जम्मूJul 12, 2019 / 09:51 pm

Prateek

Amarnath Yatra 2019

Amarnath Yatra 2019

(जम्मू,योगेश): अमरनाथ यात्रा ( Amarnath yatra 2019 ) के दौरान आज दो श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार ह्रदय गति का रूक जाना ( Heart Attack ) दोनों श्रद्धालुओं की मौत का कारण है। एक यात्री गुजरात और दूसरा झारखंड का बताया जा रहा हैं। दस दिन में यात्रा के दौरान हार्ट अटैक आने से 3 श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके हैं।


स्थानीय प्रशासन के मुताबिक गुजरात से आए श्रीकांत दोषी (65) पहलगाम ट्रैक पर यात्रा कर रहे थे। शेषनाग पहुंचते ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसके बाद उन्हें नजदीकी मेडिकल कैंप ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


वहीं झारखंड निवासी शशि कुमार भूषण (35) दर्शन के बाद रास्ते में रूककर गुरूवार रात आराम कर रहे थे। परिजनों की माने तो वह गुरुवार रात में सोए और आज सुबह सोकर उठे ही नहीं। जिसके बाद उन्हें मेडिकल कैंप लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


इससे पहले 2 जुलाई को यूपी के मेरठ के रहने वाले आसाराम (65 वर्ष) पवित्र गुफा की तरफ जा रहे थे। शेषनाग के नजदीक उन्हें दिल का दौरा पड़ा। परिजन आसाराम को पास के चिकित्सा केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Home / Jammu / 10 दिन में 3 अमरनाथ यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो