
CG Dog Attack:छत्तीसगढ़ के जांजीगर चांपा में कुत्तों का आतंक देखने को मिला है। दरअसल बहनीडीह में मंगलवार को एक पागल कुत्ते ने 8 लोगों को काटकर घायल कर दिया। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल देखा गया।
ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत बहनीडीह पास से एक पागल कुत्ता भागते हुए बस स्टैंड की तरफ आया और इस दौरान जो भी उसके सामने आया, उसको काट घायल कर दिया। इसी तरह लोगों को काटते और घायल करते हुए जब वो बस स्टैंड पर पहुंचा तो पागल कुत्ते को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बस स्टैंड में आवागमन करने वाले लोगों को भी पागल कुत्ते द्वारा दौड़ाया गया जिससे बचने के लिए लोग वहां के आस-पास के दुकानों में घुस गए । सभी 8 घायल लोगों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहनीडीह पर चल रहा है।
CG Dog Attack: इतना ही नहीं बस स्टैंड में खड़े 1 कार, 2 ऑटो को उसने दांतों से काटकर काफी नुकसान पहुंचाया। 2 ऑटो के सीट फाड़ते हुए वहां से भाग निकला। घायलों में राजकीरण उम्र 40 दतौद, सुनैना केवट 26 बहनीडीह, कान्हा उम्र 40 बहनीडीह रीना उम्र 47, जैजैपुर अशोक साहू उम्र 32, छुरीराकेश, उम्र 21 , बहनीडीह रानी केंवट उम्र 30 बहनीडीह, रूपनारायण पटेल उम्र 31 बाराद्वार शामिल हैं।
Updated on:
23 May 2024 07:35 am
Published on:
22 May 2024 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
