13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Murder Case: डंडे से पीट-पीटकर छोटे भाई की हत्या, इस बात पर हुआ था विवाद, पुलिस ने 5 माह बाद आरोपी को दबोचा

Janjgir Champa Murder News: जांजगीर-चांपा जिले में छोटे भाई की हत्या कर 5 महीने से फरार चल रहे बड़े भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 3 मार्च को आरोपी ने अपने छोटे भाई की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी थी।

2 min read
Google source verification
CG Murder Case

Murder Case: चांपा थाना क्षेत्र के गांव सिवनी में भाई की हत्या कर पांच महीने से फरार आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

चांपा पुलिस के मुताबिक सुशीला बाई निवासी सिवनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसका बड़ा लड़का आरोपी सुरेश बरेठ तथा छोटा लड़का संतोष घर में इसके साथ रहते हैं। संतोष बरेठ शराब पीने का आदी था। 3 मार्च की रात्रि करीब 8 बजे बड़ा लड़का सुरेश काम करके आकर घर में खाना खा रहा था।

उसी समय छोटा लड़का संतोष घर आया जो सुरेश को खाना खाते देख कर उसके खाना के थाली को पैर में मार दिया। सुरेश का खाना वहीं फैल गया तथा सुरेश के कालर को पकड़कर झगड़ा करने लगा। दोनों भाई सुरेश तथा संतोष आपस से मारपीट करने लगे। जिसे देखकर उसकी मां आसपास में मदद के लिए चली गई रात को कोई मददगार नहीं मिला।

यह भी पढ़े: CG Crime News: संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, देखकर लोगों में मचा हड़कंप…जांच में जुटी पुलिस

Murder Case 2024: बेड में सुलाकर दूसरे के घर चला गया था आरोपी

जब वह वापस आई तो देखी सुरेश के हाथ में डंडा था। जिससे उसने अपने छोटे भाई संतोष को मारपीट कर उसके सिर एवं हाथ शरीर मे चोट पहुंचाया था। जिससे संतोष बेहोश हो गया था। जिसे सुरेश ने उठा कर खाट में सुला दिया व रात में मनराखन के घर सोने चला गया।

सुबह घर आकर देखा तो रात में सुरेश के मारे गए डंडा के चोट से संतोष की मृत्यु हो गई थी। जिसे देखकर आरोपी सुरेश घटना दिनांक से फरार हो गया था। दूसरे दिन शाम 5 बजे तक लड़का संतोष सोकर नहीं जगा तब जाकर देखी तो संतोष अपने कमरा में मृत हालत में पड़ा था। सूचना पर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई की। शव पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम कराया गया।

रायपुर में छिपा था हत्या का आरोपी

मुखबीर से जानकारी मिली कि आरोपी सुरेश बरेठ छिपकर रायपुर उरला में रह रहा है। सूचना पर तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर टीम रायपुर रवाना किया गया। काफी तलाश के बाद आरोपी मिल गया। उसे सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

CG Murder Case 2024: पीएम रिपोर्ट के मौत का खुलासा

पीएम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट आने से मौत होने की पुष्टि होने पर चांपा थाने में धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी सुरेश की पता तलाश की जा रही थी। घटना दिनांक से फरार चल रहा था। 5 माह बाद सूचना मिली कि रायपुर उरला में सुरेश कुमार बरेठ छिपा हुआ है।