scriptकटहल तोडऩे की आवाज सुन बाड़ी में पहुंचे 3 भाई, एक को मिली मौत, 2 ने भागकर बचाई जान | Elephant killed young man: Elephant killed man, 2 save life to escaped | Patrika News
जशपुर नगर

कटहल तोडऩे की आवाज सुन बाड़ी में पहुंचे 3 भाई, एक को मिली मौत, 2 ने भागकर बचाई जान

Big Incident: रात को घर में सो रहे थे तीनों भाई, बाड़ी से कटहल (Jackfruit) के तोड़े जाने की आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई, टॉर्च लेकर पहुंचे तो कटहल पेड़ की आड़ में कोई नहीं आया नजर, अचानक हमला (Suddenly attack) कर एक भाई को मार डाला

जशपुर नगरJul 03, 2022 / 04:48 pm

rampravesh vishwakarma

Elephants attack

Jackfruit tree

जशपुर. Big Incident: सरगुजा संभाग के सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया व जशपुर जिले में हाथियों का उत्पात जारी है। आए दिन हाथियों के हमले में किसी न किसी की मौत हो रही है। इसी बीच हाथियों ने शनिवार की रात जशपुर जिले में एक युवक को कुचलकर मार डाला। दरअसल कटहल तोडऩे की आवाज सुनकर युवक व उसके 2 भाई बाड़ी में पहुंचे तो हाथियों ने उनपर हमला (Elephants attack) कर दिया। भागने के दौरान एक हाथी ने युवक को सूंड से लपेटकर जमीन पर पटक दिया और कुचलकर मार डाला। जबकि 2 भाई जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।

जशपुर जिले के कुनकुरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत खारिझरिया निवासी अनुज राम 25 वर्ष शनिवार की रात अपने 2 अन्य भाइयों के साथ घर में सोया था। रात करीब 11 बजे घर से कुछ दूर स्थित कटहल पेड़ में लगे फल को तोडऩे की आवाज सुनकर तीनों की नींद खुल गई। उन्होंने सोचा कि कोई कटहल की चोरी कर रहा है।
इसके बाद तीनों टॉर्च लेकर वहां पहुंचे। अंधेरा होने के कारण कटहल पेड़ की आड़ में छिपे हाथियों को वे देख नहीं पाए और उनके काफी करीब पहुंच गए। इसी बीच हाथियों ने उन पर हमला कर दिया। यह देख तीनों भागने लगे लेकिन एक हाथी ने अनुज राम को सूंड में लपेटकर जमीन पर पटक दिया और पैरों से कुचलकर मार डाला। जबकि 2 भाइयों ने वहां से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

छात्र बनकर कक्षा में बैठ गए कलक्टर, शिक्षक से कहा- अब आप मुझे कोई भी एक विषय पढ़ाइए


वन अमले का वाहन गड्ढे में फंसा
जान बचाने मेें सफल 2 भाइयों ने गांव में आकर इसकी जानकारी परिजन व अन्य लोगों को दी। सूचना पर वन अमला भी तत्काल घटनास्थल की ओर निकल गया। हाथियों की दिशा में आने के दौरान वन अमले का वाहन कीचडऩुमा गड्ढे में फंस गया। हाथियों के नजदीक हुई इस घटना से वे भी मुसीबत में पड़ गए। अंतत: ग्रामीणों की मदद से वाहन को निकाल लिया गया।

इस समाज में बारातियों का किया जाता है ऐसा स्वागत कि देखकर रह जाएंगे हैरान, दूल्हे पर लगता है जुर्माना भी


आए दिन हाथी ले रहे जान
पिछले कुछ दिनों में जशपुर जिले में हाथियों (Elephants) से जनहानि की आधा दर्जन से अधिक घटनाएं सामने आई हैं। इस घटना के एक दिन पूर्व ही हाथियों ने एक वृद्धा की जान ले ली थी। वन विभाग (Forest department) भी हाथियों के सामने खुद को असहाय महसूस कर रहा है।

Home / Jashpur Nagar / कटहल तोडऩे की आवाज सुन बाड़ी में पहुंचे 3 भाई, एक को मिली मौत, 2 ने भागकर बचाई जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो