19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जशपुर जिले ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश और देश में अपना एक अलग और ऊंचा मुंह हासिल किया है: डॉ। रमन सिंह

दुलदुला से जशपुर तक २५ किमी लंबे रोड शो में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़, जगह जगह स्वागत के लिए उमड़ा था लोगों का सैलाब

3 min read
Google source verification
Jashpur Nagar

जशपुर जिले ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश और देश में अपना एक अलग और ऊंचा मुंह हासिल किया है: डॉ। रमन सिंह

जशपुरनगर. आज जशपुर का यश पूरे देश में और जशपुर की कीर्ति पूरे प्रदेश में सुनाई दे रही है, आज जब प्रदेश के सबसे पिछड़े माने जाने वाले जशपुर जिले के दुरस्थ क्षेत्र फरसाबहार का बेटा जेईई एडवांस परीक्षा में पूरे देश में 337 रैंक लाकर मुम्बई के आईआईटी में दाखिला लाने योग्य रैंक हासिल करता है तो सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है, जशपुर जिले ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश और देश में अपनी एक अलग और ऊंचा मुकाम हासिल किया है, यह बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जिले के दुलदुला में विकास यात्रा के तहत आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कही। आमसभा में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जेईई एडवांस परीक्षा में पूरे देश में 337 रैंक लाने वाले जिले के फरसाबहार के युगराज पैंकरा को आईआईटी मुम्बई में प्रवेश योग्य रैंक ले आने पर बधाई दी। इस अवसर पर प्रदेश के गृह और जिले के प्रभारी मंत्री रामसेवक पैंकरा, केन्द्रीय राज्य मंत्री विष्णु देव साय, राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव, खादीग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय, जिले के तीनो विधायक, जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंहा, जिला कलक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे। दुलदुला की आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि गांव की सड़क बनाने से लेकर कृषि के सेक्टर में हमारी बहनों के स्व सहायता समूह के काम से लेकर आज जिले की महिलाएं ऑटो चला रही हैं, जय बिहान के नाम से पूरे जशपुर को एकत्रित कर दिया है, बेकरी चलाकर जशपुर की बेटियां राष्ट्रपति पुरस्कार पा रही हैं, यही तो विकास है। दुलदुला आमसभा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा हमारी बहने महिलाएं, जब इनके पास फोन आ जाएगा तो दुलदुला से सीधे मुख्य मंत्री को फोन लगाकर बात करेंगी, यह सब तकनीकी विकास ही है। दुलदुला आमसभा में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि जशपुर का एक भी घर अंधेरे में नहीं रहेगा और आने वाले 5 महीने में सभी के घरों में होगा बिजली कनेक्शन होगा उन्होंने कहा कि जशपुर के लोगों ने जो भरोसा किया है वह कभी टूटने नहीं दूंगा। सीएम ने कहा कि स्काई योजना के तहत 6 हज़ार किलोमीटर का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है और सरकार आने वाले 5 सालों में और तेजी से विकास करेगी।
हितग्राहियों को किया चेक का वितरण : मुख्यमत्री डॉ रमन सिंह विकास यात्रा के तहत् जशपुर जिले मे 11 जून को जशपुर विकासखंड में आयोजित आमसभा में 111 करोड़ 70 लाख रुपए के 1012 विभिन्न कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 90.240 करोड़ रुपए के 833 कार्यों का लोकार्पण और 21.46 करोंड़ रुपए के 179 विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं में 22,303 हितग्राहियों को 5.85 करोंड़ रुपए की विभिन्न सामग्रियॉं, सहायता राशि के चेक आदि का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जशपुर के आमसभा में जिन 5 प्रमुख कार्यों का लोकार्पण किया उनमें 53.900 करोड़ लागत के जशपुर सन्ना मार्ग, 8.400 करोड़ लागत के मेटरनल चाईल्ड हेल्थ विंग जिला चिकित्सा जशपुर, 2.307 करोड़ के लागत से एल 54 बेन्जोरा से टी आर 07 मनोरा कांजी तक सड़क निर्माण, 0.672 करोड़ के लागत से एल 40 करडीह से केसरा सोनक्यारी तक सड़क निर्माण और 0.313 करोड़ लागत के गजमा शासकीय उच्चत्ततर माध्यमिक विद्यालय के सुदृढ़ीकरण के कार्य शामिल है।
इन कामों का हुआ भूमिपूजन: मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा जशपुर आमसभा में 21.460 करोड़ रुपए के 179 कार्यों का भूमिपूजन किया जिनमें 5 प्रमुख कार्यों का भूमिपूजन किया उनमें 4.980 करोड़ लागत के पाईपलाईन विस्तारीकरण के कार्य, 1.727 करोड़ लागत के नगड़ा से सरूवा मार्ग निर्माण, 1.630 करोड़ लागत के बगीचा से डूमरटोली मार्ग पर डोड़की नदी पर उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण, 1.628 करोड़ के लागत से नीमगांव में 50 सीटर नवीन आदिवासी बालक आश्रम का निर्माण, 0.497 करोड़ लागत से नवसामथ्र्य नगर में प्रयोगशाला कक्ष निर्माण के कार्य शामिल हैं। विकास यात्रा में जशपुर मे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कर कमलों से शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत् 22,303 हितग्राहियों को 5.852 करोड़ रुपए की विभिन्न सामग्रियों तथा धनादेश का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा 2684 हितग्राहियों को 4.390 करोड़ का धान बोनस, 12065 हितग्राहियों को आबादी पट्टा, उज्ज्वला योजना के तहत् 5000 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन और श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत् 2010 हितग्राहियों को सायकल, औजार एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया।
दुलदुला आमसभा में सीएम की घोषणा: दुलदुला की सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने घोष्णा की कि दुलदुला में जल्द ही 100 सीटर स्किल डेवलपमेंट केंद्र तत्काल स्थापित करेंगे, जिससे क्षेत्र के युवाओं और खासकर क्षेत्र की किशोरियों और युवतियों को औशल विकास के माध्यम से रोजगार मुहैया कराने में मदद मिलेगी। सीएम रमन सिंह ने कहा कि जशपुर में प्रदेश भर में सबसे ज्यादा किसानों को पम्प बांटा गया है, और विकास के तमाम सोपानों को जशपुर जिले ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि कभी जिले में यहां के गरीब और आदिवासी कोदो कुटकी खाकर जिंदा रहते थे और लोग भूख से दम तोड़ देते थे, उन्हें प्रदेश सरकार की खादान्य योजना ने सबलता प्रदान की है और आज गरीबों को १ रुपए किलो चावल, चना और नमक देने का काम किया है।