20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस स्टैंड में सैकड़ों बसों की आवाजाही, पर व्यवस्था रत्ती भर नहीं, यात्री हलाकान

मनमानी: पुलिस का नहीं रहता ध्यान, दिन भर लगता है जाम

2 min read
Google source verification
Drivers parking the bus everywhere in the bus stand.

बस स्टैंड में जहां-तहां बस खड़ी कर रहे चालक।

पत्थलगांव. शहर के बस स्टैंड से दिन भर 355 बसों की आवाजाही रोजाना होती है, पर यहां व्यवस्था रत्ती भर भी नहीं है। नगर पंचायत बस स्टैंड के मुसाफिरो के प्रति जहां मुकबधिर बना हुआ है, शहर के लोगों का मानना है कि पत्थलगांव बस स्टैंड मे फैली अव्यवस्था का 80 फीसदी कारण पुलिस का यहां ध्यान ना देना भी है। रोजाना अव्यवस्था को लेकर परेशानी झेल रहे शहर के लोग बताते हैं कि दिन भर बस स्टैंड में लगने वाला जाम पुलिस की हल्की कार्यशैली को इंगित करने का काम कर रहा है। लोग बताते हैं कि शहर के बस स्टैंड को जिले का जंक्शन कहा जाता है, यहां से यू.पी, बिहार, झारखंड, उडीसा एवं राजधानी मिलाकर लगभग 355 बसों का परिचालन प्रत्येक रोज होता है। ऐसे में शहर के बस स्टैंड में लगने वाला जाम प्रशासनिक कार्यशैली के नाम पर धब्बा लगा रहा है।

फैली है अव्यवस्था : शहर की अव्यवस्था से परेशान लोग बताते हैं कि बस स्टैंड में अव्यवस्था बस के चालक फैला रहे हैं। उनके द्वारा जहा मन किया वहा बस खडे करके लगेज का लोडिंग अनलोडिंग के अलावा यात्रियों को उतार चढ़ाने का काम किया जाता है। ऐसे मे बस स्टैन्ड के अंदर आने वाले शहर के नागरिक या वहा व्यवसाय करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड में यहां वहां खड़ी होने वाली बसें जाम का प्रमुख कारण है। पिछले कुछ दिनो पूर्व तत्कालिक थानेदार मोहसिन खान ने बस स्टैंड के अंदर यात्री बसों की पार्किंग के लिए जगह निर्धारित की थी, उन्होंने कतारबद्ध तरीके से लाईन खींचकर बसों को उसके अंदर ही खड़े करने की सख्त हिदायत दी थी।

कुछ दिन ही रहा हालत में सुधार : तत्कालीन थानेदार मोहसिन खान के द्वारा की गई कोशिश, कुछ दिनो तक यह व्यवस्था लगातार बनी हुई थी, जिसके कारण बस स्टैंड मे कभी भी जाम की स्थिति देखने को नहीं मिली। शहर के नागरिक भी पुलिस की इस व्यवस्था की काफी सराहना कर रहे थे, पर थानेदार के बदलते ही बस स्टैन्ड की व्यवस्था बदलकर अव्यवस्था में तब्दील हो गयी। अब हालात ऐसे हैं, कि लापरवाह वाहन चालक मनमानी तरीके से बसों को बस स्टैंड के बीच में खड़े कर अन्य लोगों के लिए परेशानी का माहौल निर्मित कर रहे है। बुधवार को सुबह बसों के यदा कदा खड़े रहने से यहां कुछ देर के लिए जाम लग गया जिसमें कुछ महिलाएं परेशान होते दिखाई दीं।