झाबुआPublished: Oct 06, 2021 08:16:55 pm
Faiz Mubarak
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ में आयोजित जनजातीय सम्मेलन के दौरान काम में लापरवाही करने वाले और काम के बदले पैसे मांगने वाले सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है।
झाबुआ. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ में आयोजित जनजातीय सम्मेलन के दौरान एक तरफ तो जनजाति समाज के लिए कई घोषणाएं कीं, तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को सख्त चेतावनी भी दी। सीएम ने कहा कि, काम में गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। शिवराज ने स्पष्ट रूप से कहा कि, 'आदिवासियों की जमीन बंटवारे, नामांतरण में पैसे लेने वाले को नौकरी करने लायक नहीं छोड़ूंगा। इस दौरान शिवराज ने विरोधी दलों को भी सख्त संदेश देते हुए कहा कि, 'मामा ने तीर कमान पर चढ़ा लिया है, सरकार में कुछ गड़बड़ हुई, तो तीर सीधे निशाने पर लगेगा।'