
jhalawar
झालावाड़।जिला मुख्यालय समेत झालरापाटन के सर्राफा व्यापारियों ने बुधवार को 2 लाख रुपए की खरीद पर पैनकार्ड अनिवार्य करने के विरोध में मिनी सचिवालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। सर्राफा संघ के देवकीनन्दन सोनी ने बताया कि ज्यादातर कास्तकारों के पास पैनकार्ड नहीं होते है। ऐसे में उन्हें व व्यापारियों को परेशानी होती है, पैनकार्ड की अनिवार्यता समाप्त करनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में प्रमोद सोनी, निशांत सोनी, राजकुमार सोनी, गोविन्द चटीया, विजय मेहता, आदि मौजूद थे।
झालरापाटन. केन्द्र सरकार के 2 लाख रुपए से अधिक के आभूषणों की खरीद पर पेनकार्ड की अनिवार्यता के विरोध में बुधवार को सर्राफा व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखे। सर्राफा व्यापारी दोपहर 12 बजे चौपडिय़ा बाजार में एकत्र हुए। जहां सर्राफा व्यापार संघ सचिव सुरेश मेहता व प्रवक्ता विजय मेहता की अगुवाई में व्यापारियों ने केन्द्र सरकार के इस निर्णय के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कस्बे में एक दर्जन सर्राफा व्यापारियों के साथ ही इस कारोबार से जुड़े सभी दुकानदारों ने दुकाने बंद रखी। इसके बाद व्यापारी यहां से झालावाड़ जिला कलक्टर को ज्ञापन देने के लिए रवाना हो गए।
खानपुर. राज्य सरकार द्वारा 2 लाख से अधिक के आभूषणों की खरीद पर पेनकार्ड की अनिवार्यता के विराध में कस्बे का सर्राफा बाजार दोपहर तक बन्द रहा। सर्राफा व्यापार संघ अध्यक्ष रामबाबू सोनी ने बताया कि सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर के प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत कारोबारियों ने प्रतिष्ठान बन्द रखकर विरोध जताया। इसके अलावा उपखंड क्षेत्र के तारज, दहीखेड़ा, पनवाड़ व हरिगढ़ में भी सर्राफा कारोबारियों द्वारा दोपहर तक प्रतिष्ठान बन्द रखे। सारोलाकलां. सर्राफा व्यवसाय संघ ने प्रतिष्ठान बंद रख विरोध जताया। महाव्यापार संघ अध्यक्ष गण्ेाश सोनी ने केन्द्रीय वित्तमंत्री को ज्ञापन भेजकर पेनकार्ड अनिवार्यता हटाने की मांग की। इससे करीब डेढ़ दर्जन सराफा दुकानें बंद रही।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
