scriptशनि अमावस्या पर 15 को व्रत और उपासना का विशेष संयोग | Special coincidence of fasting and worship on Saturn Amavasya | Patrika News
झालावाड़

शनि अमावस्या पर 15 को व्रत और उपासना का विशेष संयोग

ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर 15 मई को इस बार व्रत, उपासना का विशेष संयोग है।

झालावाड़May 12, 2018 / 08:35 pm

arun tripathi

jhalawar

शनि अमावस्या पर 15 को व्रत और उपासना का विशेष संयोग

सुनेल. ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर 15 मई को इस बार व्रत, उपासना का विशेष संयोग है। अभी शनि व्रक चल रहा है जो 6 सितम्बर तक रहेगा। 15 मई को शनिदेव का प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा। भक्त सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की अमावस्या को शनि जंयती श्रेष्ठ मानी जाती है। इस दिन श्रद्धालु स्नान, दान एवं पितर तर्पण करते हैं। इस दिन तैलाभिषेक मंत्र , जाप, पीपल के पेड़ को जल देने, दीपक जलाने वस्त्र दान, छाया दान करने वाले भक्तों पर शनि देव कृपा करते हैं। शनि ग्रह दशा के प्रभावित जातकों को भी अमावस्या के दिन शनि पूजा अवश्य करनी चाहिए। भगवान शिव के अभिषेक और हनुमानजी की भक्ति से भी शनि देव की कृपा बरसती है।
मुक्ति के लिए ये करें
ज्योतिषाचार्य अध्ययनकर्ता महेश तिवारी ने बताया कि तेल से अभिषेक कर काली उड़द दाल, काला तिल और काले वस्त्र आदि शनि मंदिर में अर्पित करें। लोहा, कंबल तथा छायापात्र का दान करें तथा हनुमानजी के दर्शन करें।

राशियों पर साढ़े साती
वृश्चिक, धनु, मकर पर साढ़े साती तथा वृषभ व कन्या राशि के जातकों पर ढैया है।


अधिकमास 16 सेे
प्राकट्य उत्सव के दूसरे दिन 16 मई से अधिकमास शुरू होगा। तीर्थ दर्शन, स्नान-दान और अनुष्ठान होंगे। मांगलिक कार्य नहीं होंगे। 13 जून को अधिक मास समाप्त होगा।
कौशल विकास अभिरूचि शिविर शुरू
झालरापाटन पत्रिका. राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड का कौशल विकास प्रशिक्षण अभिरूचि शिविर शुक्रवार से राबामावि में शुरू हो गया। संचालिका ममता शर्मा ने बताया कि शिविर में छात्राओं व महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। प्रशिक्षकों ने सिलाई, पार्लर, मेहंदी, कम्प्यूटर, नृत्य, बुटिक और अन्य कलाओं का प्रशिक्षण दिया। शिविर 18 जून तक चलेगा।
दहीखेड़ा में उर्स कल से
पनवाड़ पत्रिका. दहीखेड़ा में ईदगाह परिसर के पास कोटा सड़क मार्ग स्थित हजरत सय्यद शाह रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाह पर दो दिवसीय उर्स रविवार से शुरू होगा। सदर उस्मान अली ने बताया कि पहले दिन रविवार को बाद नमाज ईशा मिलाद शरीफ, नात शरीफ और तकरीर के साथ दो दिवसीय उर्स का आगाज होगा। दूसरे दिन सोमवार को मस्जिद से चादर शरीफ का जुलूस शुरू होगा जो दरगाह परिसर पहुंचेगा। बाद नमाज ईशा महफिले समां का प्रोग्राम शुरू होगा।

Home / Jhalawar / शनि अमावस्या पर 15 को व्रत और उपासना का विशेष संयोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो