scriptRam Vilas Vedanti targets Akhilesh Yadav over Ramcharitmanas in Jhansi | रामचरितमानस पर बोले रामविलास वेदांती, हिंदुओं को हिंदुओं से लड़ा रहे हैं अखिलेश यादव, आतंकवादियों से लेते हैं पैसा | Patrika News

रामचरितमानस पर बोले रामविलास वेदांती, हिंदुओं को हिंदुओं से लड़ा रहे हैं अखिलेश यादव, आतंकवादियों से लेते हैं पैसा

locationझांसीPublished: Feb 07, 2023 01:00:34 pm

Submitted by:

Priyanka Dagar

बीजेपी के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने रामचरितमानस को लेकर चल रही बयानबाजी को एक अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र बताया है। उन्होंने कहा- आतंकवादियों ने अखिलेश यादव को खरीद लिया है।

vedanti.jpg
भाजपा के पूर्व सांसद और रामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़े रामविलास वेदांती ने रामचरितमानस को लेकर सपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “रामचरितमानस पर हिंदुओं को आपस में लड़ाने की अंतरराष्ट्रीय साजिश हुई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव हिंदुत्व के नाम पर समाज के लोगों को आपस में लड़ाना चाहते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.