scriptपूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह कोरोना पॉजिटिव | Former Assembly Speaker Sumitra Singh tests Corona positive | Patrika News
झुंझुनू

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह कोरोना पॉजिटिव

पिलानी व झुंझुनूं से नौ बार विधायक रही राजस्थान की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह कोरोना पॉजिटिव आई है।

झुंझुनूAug 01, 2020 / 05:00 pm

Santosh Trivedi

corona positive-यहां कोरोना संक्रमितों का फिर बढ़ा ग्राफ

corona positive-यहां कोरोना संक्रमितों का फिर बढ़ा ग्राफ

झुंझुनूं। पिलानी व झुंझुनूं से नौ बार विधायक रही राजस्थान की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह कोरोना पॉजिटिव आई है। सुमित्रा सिंह जयपुर रहती हैं। वहीं उनका उपचार किया जा रहा है।

सुमित्रा सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर मैंने जांच करवाई । मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी शुभचिंतकों से आग्रह है कि पिछले 14 दिनों में संपर्क में जो भी लोग आए हैं वे अपना करोना टेस्ट करवाएं।

सरकारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें, ताकि इस संक्रमण की चेन को रोका जा सके। सब शुभचिंतकों की दुआ से जल्द ही करोना की जंग जीतकर आप सब के बीच लौटकर आऊंगी। इससे पहले हनुमान बेनीवाल और किरोड़ीलाल मीणा भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। दोनों का जयपुर में इलाज चल रहा है।

इधर, राजस्थान में अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं जयपुर जिले के प्रभारी सचिव सुबोध अग्रवाल ने वैश्विक महामारी कोरोना से मुकाबले के लिए सावधानी बरतने एवं इसके लिए अधिकतम लोगों को जागरूक करने की जरुरत बताते हुए कहा है कि नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों का चालान किया जाना चाहिए।

अग्रवाल ने कहा कोरोना जनजागरूकता अभियान, कोविड के प्रबन्धन के लिए जिले में किए जा रहे प्रयासों एवं अन्य विषयों पर आयोजित समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना के मुकाबले के लिए सावधानी ही एकमात्र उपाय है और इसके लिए अधिकतम लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है। साथ ही ऐसे लोगों का चालान किया जाना चाहिए जो मास्क लगाने, बाहर नहीं थूंकने जैसे कोविड से बचाव के नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दें।

Home / Jhunjhunu / पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह कोरोना पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो