25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lover Murder Case: फिर उस रात कुछ ऐसा हुआ कि…

Lover Murder Case: प्रेमिका के बाद उसकी बेटी से भी अवैध संबंध बनाना चाहता था। यह बात प्रेमिका ने भाई को बताई और फिर ममेरे भाईयों के साथ मिलकर प्रेमी को ही मौत के घाट उतार दिया। इसके लिए ऑनलाइन सुपारी (ONLINE SUPARI) भी दी गई।

2 min read
Google source verification
Lover Murder Case:  ऑनलाइन दी सुपारी

Lover Murder Case: ऑनलाइन दी सुपारी

(जींद). हरियाणा के जींद में जुलाना पुलिस थाना (JULANA POLICE STATION) इलाके में 13 दिन पहले हुई कैनाल गार्ड (CANNAL GUARD) की हत्या आखिरकार सुलझ ही गई। गार्ड की हत्या उसकी प्रेमिका ने एक लाख 60 हजार रुपए की सुपारी देकर करवाई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की वजह प्रेमी का प्रेमिका की बेटी पर गलत नजर रखना और उसके साथ अवैध संबंध बनाने के लिए प्रेमिका पर दबाव डालना था।
राजस्थान निवासी उसका भाई भी आरोपी

डीएसपी कप्तान सिंह के अनुसार गांव की राजबाला से कैनाल गार्ड बिजेन्द्र के करीब 6-7 साल से अवैध संबंध थे। कुछ समय से बिजेन्द्र उसकी बेटी से अवैध संबंध बनाने के लिए राजबाला को कह रहा था। वह राजबाला पर दबाव डाल रहा था। यह बात राजबाला को नागवार गुजरी और उसने राजस्थान के रामपुरा बेरी निवासी अपने भाई विकास को मामला बता दिया।

भाईयों ने ही रच दी साजिश

विकास और उसके मामा के बेटे सतीश व रविन्द्र ने राजबाला की बात सुनी तो उनका खून खौल उठा। सबने सिर भिड़ाकर हत्या की साजिश रच दी। साजिश के तहत राजबाला ने मृतक विजेन्द्र को 30 अगस्त की रात घर बुलाया। विजेन्द्र उसके घर पहुंचा तो वहां पहले से ही तैयार विकास, सतीश और रविन्द्र ने खेत में ले जाकर उसका काम तमाम कर दिया।
यह ऑनलाइन सुपारी थी

पुलिस के अनुसार मामले में सामने आया कि विजेन्द्र की हत्या की सुपारी एक लाख 60 हजार रुपए में दी गई थी। इनमें एक लाख 44 हजार रुपए दे दिए गए थे। ये रुपए कई बार में दिए गए। पहली किश्त के रूप में 34 हजार रुपए नकद, दूसरी किश्त के रूप में 30 हजार रुपए दिए गए। इसके अलावा 50 हजार रुपए राजबाला और 30 हजार रुपए उसकी बेटी के खाते से ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए।