8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का शिकार बने चिकित्सकों को दफनाने का लोगों ने किया विरोध

ये फैसला इसलिए लेना पड़ा कि चेन्नई के एक चिकित्सक को अन्ना नगर में उन्हें दफनाने का विरोध किया।

less than 1 minute read
Google source verification

जींद

image

Techfriends

Apr 23, 2020

photo_2020-04-23_11-16-12.jpg

विजयकांत ने अपने कॉलेज श्री अंदल अलगर कॉलेज आॅफ इंजिनियरिंग का एक हिस्सा कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों को दफनाने के लिए उपलब्ध करवाने की पेशकश की है। इस पर पवन कल्याण ने कहा,' विजयकांत ने का यह शानदार और महान भाव है। सुपरस्टार का अपने कॉलेज की जमीन उन्हें देने का स्वागत है जिनको अपने समुदाय के लोगों ने दफनाने की जगह नहीं दी।'

आपको बता दें कि विजयकांत को ये फैसला इसलिए लेना पड़ा कि चेन्नई के एक चिकित्सक को अन्ना नगर में उन्हें दफनाने का विरोध किया। डॉ सिमन हरक्यूलिस कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने के दौरान संक्रमित हो गए थे और इसके चलते उनकी मौत हो गई। इसी तरह एक सर्जन की मौत के बाद भी अंबात्तुर के लोगों ने उनको दफनाने का विरोध किया था। विजयकांत ने सरकार और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है वे जनता में इस तरह के भ्रम के प्रति जागरूकता लाने के लिए समझाइश का काम करें।