scriptCG Police Recruitment 2021: एसआई, प्लाटून और सूबेदार पदों के लिए 975 नौकरियां, जानिए वैकेंसी डिटेल्स | CG Police Recruitment 2021 975 Vacancies Notified for SI Subedar Posts | Patrika News
जॉब्स

CG Police Recruitment 2021: एसआई, प्लाटून और सूबेदार पदों के लिए 975 नौकरियां, जानिए वैकेंसी डिटेल्स

पुलिस सेवा की तैयारी कर रहे नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है।

नई दिल्लीSep 18, 2021 / 04:10 pm

Shaitan Prajapat

Chhattisgarh Police Recruitment 2021

Chhattisgarh Police Recruitment 2021

Chhattisgarh Police Recruitment 2021: पुलिस सेवा की तैयारी कर रहे नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


975 रिक्त पदों पर वैकेंसी:—
यह भर्ती एसआई, प्लाटून और सूबेदार के 975 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए की जा रही है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, वेतन और अन्य विवरण जानने के लिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले 1 अक्टूबर, 2021 से आवेदन कर सकते हैं।


महत्वपूर्ण तिथियां:—
— ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत : 1 अक्टूबर, 2021
— ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 31 अक्टूबर, 2021

CG Police भर्ती 2021 रिक्ति विवरण:—
— कुल पदों की संख्या : 975 पद
— सूबेदार : 58 पद
— सब इंस्पेक्टर : 577 पद
— सब इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच) : 69 पद
— प्लाटून कमांडर : 247 पद
— सब इंस्पेक्टर (अंगुल चिन) : 6 पद
— सब इंस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज) : 3 पद
— सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) : 6 पद
— सब इंस्पेक्टर (दूरसंचार) : 9 पद


शैक्षिक योग्यता:—
— सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर : ग्रेजुएशन।
— सब इंस्पेक्टर (अंगुल चिन), सब इंस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज) : स्नातक (गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान)।
— सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) : बीसीए / बीएससी (कंप्यूटर)।
— सब इंस्पेक्टर (दूरसंचार) : डिप्लोमा / डिग्री (इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / दूरसंचार इंजीनियरिंग)।

यह भी पढ़ें

UP Police SI Recruitment 2021 : यूपी पुलिस एसआई में 9534 पदों पर भर्ती, जानिए कब होगी परीक्षा

उम्र सीमा:—
आवेदन की सीजी पुलिस भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा 21 से 34 वर्ष तय की गई है। (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

सीजी पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें:—
इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर, 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें

UPPCL Recruitment 2021 : 300 से ज्यादा एआरओ, शिविर सहायक ग्रेड 3 और सहायक लेखाकार पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई

आवेदन शुल्क:—
जनरल / ओबीसी के लिए: 400/-
एससी / एसटी के लिए: 200/-

Home / Education News / Jobs / CG Police Recruitment 2021: एसआई, प्लाटून और सूबेदार पदों के लिए 975 नौकरियां, जानिए वैकेंसी डिटेल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो