scriptHC Recruitment 2024: राजस्थान के युवा इस सरकारी नौकरी के लिए करें अप्लाई, मिलेगी 1 लाख तक की सैलरी | Rajasthan HC Recruitment 2024, Rajasthan Sarkar, Sarkari Naukri, | Patrika News
जॉब्स

HC Recruitment 2024: राजस्थान के युवा इस सरकारी नौकरी के लिए करें अप्लाई, मिलेगी 1 लाख तक की सैलरी

Rajasthan High Court Recruitment 2024: राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा 222 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वहीं अब इस भर्ती के लिए आवेदन लिंक जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द अप्लाई करें।

जयपुरApr 10, 2024 / 04:53 pm

Shambhavi Shivani

rajasthan_hc_recruitment_2024.jpg

Rajasthan HC Recruitment 2024

Rajasthan High Court Recruitment 2024: राजस्थान के युवाओं के लिए काम की खबर है। राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा 222 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वहीं अब इस भर्ती के लिए आवेदन लिंक जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द अप्लाई करें।

राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा 222 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिंक 9 अप्रैल को जारी किया गया। आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मई 2024 है। करीब एक महीने तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी, जिसके बाद लिंक को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों के पास पर्याप्त समय है। लेकिन आखिरी समय में किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी से बचने के लिए उन्हें सलाह दी जाती है कि वो जल्द-से-जल्द फॉर्म भर लें।

यह भी पढ़ें

नवोदय ने निकाली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई


उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ स्नातक की डिग्री (Sarkari Naukri For Law Degree Holder) होनी चाहिए। इसके साथ देवनागरी लिपि में हिंदी की जानकारी होनी चाहिए और राजस्थानी बोली-भाषा और राज्य की सभ्यता की भी समझ होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

इस मशहूर एक्टर के बेटे ने नहीं चुनी एक्टिंग, देश सेवा का मन बनाया और बने IAS अधिकारी


आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल के बीच तय की गई है। उम्र की गिनती 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in देखें।

यह भी पढ़ें

मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, दो चरण में होगी परीक्षा, फटाफट करें आवेदन


राजस्थान हाई कोर्ट की इस भर्ती के तहत सिविल जज और ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के पदों पर उम्मीदवार का चयन होगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (प्री और मेन), इंटरव्यू आदि शामिल है। सभी चरणों की परीक्षा में सफल उम्मीदवार का ही फाइनल सेलेक्शन होगा।

आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग को 1250 रुपये देने होंगे। वहीं ओबीसी और ईडब्लूएस के लिए यह राशि 1000 रुपये है। एससी/एसटी को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। चयन होने पर सैलरी 77 हजार से 1 लाख 36 हजार तक मिल सकती है।

Home / Education News / Jobs / HC Recruitment 2024: राजस्थान के युवा इस सरकारी नौकरी के लिए करें अप्लाई, मिलेगी 1 लाख तक की सैलरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो