
Sarkari Naukri: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत 895 चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए अभ्यर्थी के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.mponline.gov.in अथवा www. mppsc. mp.gov. in
आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। हालांकि, आवेदन में सुधार का मौका दिया जाएगा। आवेदन में सुधार के लिए 3 सितंबर और 1 अक्टूबर का दिन निर्धारित किया गया है।
इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष डिग्री एवं मप्र चिकित्सा परिषद में स्थाई पंजीयन होनी चाहिए। वहीं उम्र सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए 40 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
सेलेक्शन होने पर कैंडिडेट्स को हर महीने 15, 600 से लेकर 40 हजार तक की सैलरी दी जाएगी। साथ ही इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस व पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 250 रुपए शुल्क रहेगा।
Published on:
30 Aug 2024 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
